दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने अपनी सास को गिफ्ट किया घर, बेस्ट दामाद बन जीत लिया सबका दिल

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Feb, 2025 05:34 PM

dipika kakar s husband shoaib ibrahim gifted a house to his mother in law

'बेटियों से ज्यादा दामाद प्यारे हो जाते हैं, जब वो बेटे का किरदार निभाते हैं'.. हाल ही में यह वाक्य एक्टर शोएब इब्राहिम ने पूरा कर दिखाया। दरअसल, शोएब ने हाल ही में अपनी सासू मां यानी पत्नी दीपिका कक्कड़ की मां को एक आलीशान घर गिफ्ट किया। घर के...

मुंबई. 'बेटियों से ज्यादा दामाद प्यारे हो जाते हैं, जब वो बेटे का किरदार निभाते हैं'.. हाल ही में यह वाक्य एक्टर शोएब इब्राहिम ने पूरा कर दिखाया। दरअसल, शोएब ने हाल ही में अपनी सासू मां यानी पत्नी दीपिका कक्कड़ की मां को एक आलीशान घर गिफ्ट किया। घर के पेपर्स देख दीपिका की मां काफी इमोशनल हो गई और अपने दामाद पर गर्व महसूस करती नजर आईं।

PunjabKesari

 


दरअसल, शोएब इब्राहिम की सास और दीपिका की मां उनके साथ उसी बिल्डिंग में रहती हैं। हालांकि, वो अभी तक किराए के घर में रहती थीं। ऐसे में एक्टर ने अब अपनी सास के लिए एक घर खरीदा है। जैसे ही शोएब ने अपनी सास को घर के पेपर्स दिए तो वो इन्हें देखते ही इमोशनल हो गईं।


उन्होंने शोएब को गले लगाया और कहा, 'इससे ज्यादा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है। अब मैं पक्की पड़ोसी बन गई।' 

 

वो रोते हुए शोएब को थैंक्यू बोलती हैं और कहती हैं- 'मुझे इस फैमिली में आकर इतना कुछ मिला है न कि मैं बयां नहीं कर सकती हूं। मुझे अपनों ने कुछ नहीं दिया। कभी भी कुछ नहीं दिया। आज मुझे प्यार है। मेरी बेटी को प्यार है और ये सब इनकी वजह से हैं। आप लोग मेरे पास हैं और मुझे कुछ नहीं चाहिए।'

इस पर शोएब की मां ने कहा, 'अच्छा है। एक बार हो गया। बार बार का टेंशन ही रहता है। बहुत मुबारक हो।'


वहीं, काम की बात करें तो दीपिका इब्राहिम को इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा जा रहा है। शो में वो अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं। वहीं, शोएब को हाल ही में झलक दिखला जा जैसे शोज में देखा गया है।

 
  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!