दीपिका कक्कड़ को लगी चोट, हाथ में दिखी आर्म स्लिंग, पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 12:12 PM

deepika kakkar got injured  husband shoaib ibrahim gave health update

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके साथ एक अनहोनी हो गई। हाल ही में दीपिका के हाथ में चोट लग गई। उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस चोट को लेकर एक वीडियो ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें...

मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके साथ एक अनहोनी हो गई। हाल ही में दीपिका के हाथ में चोट लग गई। उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस चोट को लेकर एक वीडियो ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की हालत और डॉक्टर की राय के बारे में खुलासा किया है। शोएब ने इस ब्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है, वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।

PunjabKesari


शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका के हाथ में लगी चोट के बारे में विस्तार से बात की। शोएब ने कहा कि दीपिका के हाथ में चोट लगी थी और वह थोड़ा परेशान हो गए थे। उन्होंने इस चोट के बारे में बताते हुए कहा, "एक चीज है जो थोड़ी-सी गड़बड़ हो गई है। अब उसे कुछ भी कह लो… नजर कह लो या जो होना होता है वो होना होता है, जो हुआ है वो हुआ है।" इस तरह से शोएब ने फैंस को यह समझाने की कोशिश की कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और दीपिका का हालात जल्द ठीक हो जाएगी।

 

शोएब ने आगे कहा कि शुरुआत में दीपिका को हल्का दर्द महसूस हुआ था, लेकिन फिर यह दर्द अचानक बढ़ गया। दीपिका ने भी इस दर्द का अनुभव किया। उन्होंने बताया, "जब मैं सांस भी ले रही थी तो बहुत दर्द महसूस हो रहा था।" इसके बाद शोएब ने कहा, "हमने डॉक्टर से बात की और डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, यह ठीक हो जाएगा। डॉक्टर ने बताया कि दीपिका को कोई चोट लगी हो सकती है और यह किसी भी वजह से हो सकता है।"

दीपिका कक्कड़ इस समय 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में नजर आ रही हैं, जो हाल ही में शुरू हुआ है। शो के प्रीमियर को एक हफ्ता हो चुका है और यह जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। शो में कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं, जिनमें अर्चना गौतम, राजीव अदतिया, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, कबिता सिंह जैसे नाम शामिल हैं। शो के जज के रूप में फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!