Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jan, 2025 10:27 AM
![dipika kakar sister in law saba ibrahim pregnant](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_10_26_180734362s-ll.jpg)
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। इब्राहिम फैमिली के आंगन में फिर से नन्हे मुन्ने की किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल, दीपिका की ननद सबा इब्राहिम के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं।
मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। इब्राहिम फैमिली के आंगन में फिर से नन्हे मुन्ने की किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल, दीपिका की ननद सबा इब्राहिम के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं।
सबा का 3 साल पहले मिसकैरेज हुआ था और तभी से वो कंसीव करने की कोशिश कर रही थीं। अब अल्लाह ने उनकी दुआ कुबूल की। इस खुशी को Dipika Kakar की ननद सबा इब्राहिम ने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर कर की।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_22_005459212saba-a.jpg)
सबा ने अपने व्लॉग को शेयर करते हुए लिखा- 'अल्हम्दुलिल्लाह हम प्रेग्नेंट हैं। हम मां-पापा बनने वाले हैं। दुआ के लिए शुक्रिया।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_21_452332838dipika-kkkar-1.jpg)
मालूम हो कि जब दीपिका मां बनने वाली थीं, तब सबा भी प्रेग्नेंट हुई थीं लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था। इसके बाद से वो पीसीओडी की समस्या से जूझ रही थीं। अपना इलाज करवा रही थीं और कंसीव करने की कोशिश कर रही थीं।
सबा ने साल 2022 में खालिद नियाज के साथ शादी रचाई थी। वहीं अब शादी के 3 साल बाद सबा की सूनी गोद भरने वाली है।