बेबी खालिद आ रहा है...शादी के दो साल बाद मां बन रही हैं दीपिका कक्कड़ की ननद, बुर्के में सबा इब्राहिम ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Jan, 2025 11:37 AM

saba ibrahim flaunts her baby bump in latest pictures as she poses with hubby

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। सबा ने हाल ही में यूट्यूब पर व्लाॅग शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई थी। वहीं अब सबा ने पति खालिद संग प्यारा सा फोटोशूट शेयर किया है...


मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। सबा ने हाल ही में यूट्यूब पर व्लाॅग शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई थी। वहीं अब सबा ने पति खालिद संग प्यारा सा फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं।  

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों में सबा ब्लैक बुर्के में और खालिद कैजुअल लुक में दिखे। तस्वीर में दोनों ने एक बेबी की टीशर्ट पकड़ी है जिस पर लिखा है- 'बेबी खालिद जल्दी आ रहा है।'

PunjabKesari
 
बता दें कि सबा ने साल 2022 में खालिद से शादी की थी।मालूम हो कि जब दीपिका मां बनने वाली थीं, तब सबा भी प्रेग्नेंट हुई थीं लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था। इसके बाद से वो पीसीओडी की समस्या से जूझ रही थीं। अपना इलाज करवा रही थीं और कंसीव करने की कोशिश कर रही थीं। खैर अब खुदा ने कपल की दुआ कबूल कर  ली है और जल्द ही उनके आंगन में नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। 

PunjabKesari

 

सबा इब्राहिम एक्टर शोएब इब्राहिम की छोटी बहन हैं जो कुछ सालों से यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर रही हैं। उनके चैनल पर लाखों फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं सबा यूट्यूबर होने के साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं। उनका मुंबई में एक शानदार रेस्टोरेंट है जिससे वो तगड़ी कमाई करती हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!