Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 09:09 PM
![gurpreet bedi flaunts her baby bump in adorable pictures with her hubby](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_07_299267592j-ll.jpg)
: 'दिल ही तो है' की रीवा यानि एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी के घर जल्दी ही नन्हें मुन्ने की किलकारी गूंजने वाली है। गुरप्रीत जल्द ही पति कपिल आर्य संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। अब गुरप्रीत ने प्यारी सी तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट...
मुंबई: 'दिल ही तो है' की रीवा यानि एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी के घर जल्दी ही नन्हें मुन्ने की किलकारी गूंजने वाली है। गुरप्रीत जल्द ही पति कपिल आर्य संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। अब गुरप्रीत ने प्यारी सी तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में गुरप्रीत बेदी बैकलेस फिटेड मैक्सी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को नीले फूलों वाले इयररिंग्स, ब्रैसलेट स्टैक, एक छोटे पेंडेंट नेकलेस और एक सफेद कैप के साथ पूरा किया जिस पर लिखा था- 'MOM EST 2025'।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_03_147913160gurpreet-bedi-2.jpg)
वहीं कपिल आर्य ब्लैक बटन-अप शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दिए। उन्होंने काले रंग की कैप पहनी थी जिस पर 'DAD EST 2025' लिखा था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_03_498409058gurpreet-bedi-3.jpg)
पहली तस्वीर में गुरप्रीत मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं कपिल उन्हें कमर से पकड़े हुए अपनी कैप को हल्का झुकाते हैं। तीसरी तस्वीर में होने वाले मम्मी-पापा अपनी कैप दिखा रहे है। चौथी तस्वीर में कपिल नकली बेबी बंप के साथ पोज देते हैं। गुरप्रीत कैमरे की ओर फ्लाइंग किस देती नजर आती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_04_165914151gurpreet-bedi-4.jpg)
काम की बात करें तो गुरप्रीत बेदी को आखिरी बार 2024 में टेलीविजन श्रृंखला श्रीमद रामायण में 'मंदोदरी' की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इससे पहले वह 2022 में वेब सीरीज़ रक्तांचल सीज़न 2 में भी देखी गई थीं। दूसरी ओर कपिल आर्य टीवी सीरीज़ स्वराज में 'वासुदेव बलवंत फड़के' की भूमिका में नज़र आए थे।