बिना शादी किए मां बनना चाहती हैं टीना दत्ता, बोलीं- अकेले रख सकती हूं बच्चों का ख्याल, पति की नहीं जरूरत

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jan, 2025 04:51 PM

tina dutta wants to become a mother without getting married

चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन से घर-घर में खूब नाम कमाया। शो में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली टीना अभी सिंगल हैं और उनका फिलहाल किसी रिश्ते में बंधने का कोई इरादा...

मुंबई. चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन से घर-घर में खूब नाम कमाया। शो में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली टीना अभी सिंगल हैं और उनका फिलहाल किसी रिश्ते में बंधने का कोई इरादा नहीं है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने सिंगल मदर बनने पर अपने विचार व्यक्त किए।

 

टीना दत्ता ने कहा कि फिलहाल वह शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं, लेकिन वह एडॉप्शन या सरोगेसी के जरिए मां बनने का विचार कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं मानती हूं कि मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं। हालांकि, फिलहाल मैंने इस बारे में कोई प्लानिंग नहीं की है, लेकिन जब सही समय आएगा, तो मैं इसे लेकर पूरी तरह से तैयार रहूंगी। मैंने सिंगल मदर बनने के बारे में भी सोचा नहीं है, लेकिन यह ऑप्शन मैंने अपने लिए खुले रखे हैं। चाहे बच्चे को गोद लेना हो या फिर सरोगेसी के जरिए मां बनना हो, ये सभी विकल्प मैंने खुद के लिए खोल रखे हैं।"

 

टीना का मानना है कि जब भी वह इस राह पर चलने का निर्णय लेंगी, वह एक अच्छी मां साबित होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में बिना किसी सामाजिक दबाव के अपने फैसले लेंगी और उनके माता-पिता का समर्थन हमेशा उनके साथ रहेगा।

सुष्मिता सेन से मिली प्रेरणा
टीना दत्ता ने यह भी बताया कि वह सुष्मिता सेन की बहुत बड़ी फैन हैं, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है। सुष्मिता की यात्रा को देखकर उन्हें प्रेरणा मिलती है और उनका मानना है कि एक महिला, चाहे अकेले हो या शादीशुदा, अपने बच्चों के लिए बेहतरीन मां बन सकती है।

टीना ने कहा, "मेरे माता-पिता कोलकाता के एक छोटे से शहर से हैं और हम एक बंगाली परिवार से हैं। हमारे छोटे शहर में रहते हुए भी हम लोगों की सोच बहुत प्रोग्रेसिव है। यदि मैं भविष्य में सरोगेसी के जरिए मां बनती हूं या फिर बच्चे को गोद लेती हूं, तो मुझे पूरा यकीन है कि मेरे माता-पिता मेरी सोच का सम्मान करेंगे और मुझे पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे।"

पति की जरूरत नहीं
टीना दत्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर वह अकेले अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हैं, तो वह अपने बच्चों का ख्याल भी अकेले रख सकती हैं। उनके मुताबिक, अपने बच्चों की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें किसी पति की मदद की आवश्यकता नहीं है। टीना का कहना है, "अगर मैं खुद का ख्याल रख सकती हूं, तो अपने बच्चों का ख्याल रखना मेरे लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा। मैं इस जिम्मेदारी को अकेले भी निभा सकती हूं।"
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

35/1

4.3

Sunrisers Hyderabad

162/5

20.0

Mumbai Indians need 128 runs to win from 15.3 overs

RR 8.14
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!