मोटापे की वजह से उजड़ी 'भाबीजी घर पर हैं!' की 'अम्मा जी' की हंसती खेलती जिंदगी, बढ़ते वजन के कारण पति ने दिया तलाक

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Feb, 2025 04:27 PM

bhabiji ghar par hain amama ji aka soma rathod divorced due to weight

मोटापा एक ऐसी बला है जो इंसान का जीना मुश्किल कर देता है। मोटापे की वजह से लोगों के ताने तो सुनने पड़ते ही साथ ही साथ पर्सनल लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसा ही कुछ टीवी की एक हसीना के साथ भी है। जी हां, मोटापे की वजह से इस एक्ट्रेस का तलाक तक हो...

मुंबई: मोटापा एक ऐसी बला है जो इंसान का जीना मुश्किल कर देता है। मोटापे की वजह से लोगों के ताने तो सुनने पड़ते ही साथ ही साथ पर्सनल लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसा ही कुछ टीवी की एक हसीना के साथ भी है। जी हां, मोटापे की वजह से इस एक्ट्रेस का तलाक तक हो गया।  पति ने उसे केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसका वजन बहुत ज्यादा था। पति से अलग होने के बाद इस हसीना ने दर दर की ठोकरें खाई हैं हालांकि आज के समय में टीवी की ये हसीना इंडस्ट्री पर राज कर रही है।

PunjabKesari

हम बात कर रहे हैं सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी की अम्मा का रोल निभाने वाली सोमा राठौड़ की। महज 32 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था और अकेले ही बेटे को पाल रही हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में सोमा राठौड़ का तलाक को लेकर दर्द छलका। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद वह किस कदर आर्थिक तंगी का शिकार हो गई थीं। वह बुरी तरह टूट गई थीं और समाज ने भी उन्हें जज किया।

PunjabKesari


सोमा राठौड़ ने कहा- 'तलाक मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था। 32 साल की उम्र में मैं अचानक अकेली पड़ गई। मैं अकेली थी और नए सिर से अपनी जिंदगी शुरू की। यह भावनात्मक रूप से बहुत थका देने वाला समय था लेकिन इसने मुझे मजबूत भी बनाया। मैंने फाइनैंशियल स्ट्रगल झेला,इमोशनली कई बार टूटी और समाज के जजमेंट का भी सामना करना पड़ा लेकिन टूटने के बजाय, मैंने अपने करियर और पैशन पर फोकस रखा। काम में ध्यान लगाकर मैं खुद को उस माहौल से बाहर निकालने में कामयाब रही। काम ही मेरी थैरेपी बन गया। मैंने अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा।'

PunjabKesari

सोमा राठौड़ ने कहा- 'लोग अकसर मुझसे पूछते हैं कि मैंने दोबारा शादी क्यों नहीं की, तो इसका जवाब सिंपल है- खुशी अलग-अलग रूप में आती है। मेरा बेटा और मेरे डॉग मेरी दुनिया को पूरा करते हैं। मुझे जो प्यार और सहारा चाहिए वो मुझे दे रहे हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि सोमा राठौड़ ने 23 साल की उम्र में लव मैरिज की थी। लेकिन बताया जाता है कि एक्ट्रेस के मोटापे के कारण पति ने उन्हें तलाक दे दिया था। एक इंटरव्यू में सोमा राठौड़ ने बताया था कि उनकी सोशल मीडिया के जरिए पति से मुलाकात हुई थी, और फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद वो एक बेटे के पैरेंट्स बने। लेकिन शादी के 10 साल बाद ही उनका तलाक हो गया। लाक के बाद वह डिप्रेशन में चली गईं और उनका वजन भी काफी बढ़ गया। सोमा अब सिंगल मदर हैं और अकेले ही बेटे को पाल रही हैं।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!