Edited By Mehak, Updated: 04 Mar, 2025 01:17 PM

टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इन दिनों शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। खासतौर पर प्रेम और राही की शादी को लेकर कोठारी परिवार और शाह परिवार में काफी तनाव चल रहा है। अब इसी बीच ‘अनुपमा’ से...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इन दिनों शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। खासतौर पर प्रेम और राही की शादी को लेकर कोठारी परिवार और शाह परिवार में काफी तनाव चल रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'अनुपमा' का सीन
अब इसी बीच ‘अनुपमा’ से जुड़ा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस गुस्से में आ गए हैं। यूजर्स ने इस सीन पर मेकर्स की कड़ी आलोचना की और इसे अश्लीलता फैलाने वाला बताया।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में शिवम खजूरिया (प्रेम) और स्पृहा चटर्जी (माही) का एक रोमांटिक सीन दिखाया गया है।
सीन में प्रेम अपने कमरे में एंट्री करता है, जहां वह गलती से माही को राही समझ लेता है। इसके बाद प्रेम माही को पीछे से पकड़ लेता है, और माही चालाकी से अपना चेहरा छुपा लेती है। फिर प्रेम माही को बेड पर गिरा देता है और जब वह माही के चेहरे से पर्दा हटाने की कोशिश करता है, तभी वहां अनुपमा आ जाती है।
अनुपमा यह देखकर चौंक जाती है और उसे अपने पूर्व पति वनराज और काव्या के धोखे की याद आ जाती है। वह रोते हुए माही का नाम पुकारती है, जिसे प्रेम सुनकर हैरान रह जाता है।
यूजर्स ने मेकर्स को किया ट्रोल
इस सीन के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स को आड़े हाथों लिया।
एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप वही ट्रैक दोबारा ला रहे हैं? अगर माता-पिता गलतियां करते हैं तो क्या बच्चे भी वही दोहराएंगे?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'बिल्कुल घिनौना!', एक और यूजर ने गुस्से में लिखा, 'अश्लीलता फैलाने की कोशिश की जा रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेशर्म! शादी को हाईप नहीं मिला, तो अब हल्दी प्रोमो के बजाय इस तरह का ट्रैक दिखा रहे हैं। बहुत निराशाजनक!'
फैंस की नाराजगी हुई तेज
शो के फैंस इस नए ट्रैक से काफी नाराज हैं और इसे अनुपमा के संघर्ष और मूल कहानी से भटकाने वाला बता रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।