अनुपमा में होगी वनराज की वापसी, सुधांशु नहीं ये पॉपुलर एक्टर निभा सकते हैं किरदार, शो में आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट!

Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Jul, 2025 11:24 AM

vanraj to return in anupamaa with a new face major twists ahead

स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'अनुपमा' दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप पर रहने वाले इस शो में अब एक बड़ा धमाका होने जा रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही शो में वनराज शाह की दोबारा एंट्री होने वाली है। हालांकि, इस...

बॉलीवुड डेस्क: स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'अनुपमा' दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप पर रहने वाले इस शो में अब एक बड़ा धमाका होने जा रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही शो में वनराज शाह की दोबारा एंट्री होने वाली है। हालांकि, इस बार ये किरदार पहले की तरह सुधांशु पांडे नहीं निभाएंगे, बल्कि एक नया चेहरा इस रोल में नजर आ सकता है – और वो नाम है रोनित रॉय।

रोनित रॉय बन सकते हैं नया वनराज?
सूत्रों की मानें तो मेकर्स इस समय रोनित रॉय के साथ बातचीत के अंतिम दौर में हैं। हालांकि अभी तक स्टार प्लस या शो की टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, फैंस के बीच इस खबर ने जबरदस्त उत्साह भर दिया है। कहा जा रहा है कि अब तक शो में कई बार लीप आ चुका है, और मेकर्स वनराज के किरदार को अब थोड़ा परिपक्व और गंभीर रूप में दिखाना चाहते हैं – जो रोनित रॉय की पर्सनालिटी के अनुसार एकदम फिट बैठता है।

अनुपमा की जिंदगी में फिर आएंगी मुश्किलें?
फिलहाल शो में कोठारी फैमिली और अनुपमा के जीवन पर फोकस किया जा रहा है। शाह परिवार की कहानी अब साइडलाइन होती नजर आ रही है, लेकिन वनराज की वापसी के साथ ही फिर से पुराना ड्रामा लौट सकता है। खबरों के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा एक डांस कॉम्पटिशन की वजह से अहमदाबाद वापस आएगी, और इसी दौरान वनराज की वापसी होगी। इस वापसी से न सिर्फ अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल मचेगी, बल्कि शाह परिवार की कहानी में भी नई ऊर्जा आ सकती है।

अंश और प्रार्थना की शादी में आएगा ट्विस्ट?
इसके अलावा, शो में इन दिनों प्रार्थना और अंश की नजदीकियों को दिखाया जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन वनराज की वापसी से इस ट्रैक में भी एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है।

फैंस को है वापसी का बेसब्री से इंतजार
शो के दर्शक लंबे समय से वनराज की वापसी की मांग कर रहे थे। जबसे सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा है, तबसे शाह परिवार का प्रभाव कहानी में कम होता दिख रहा था। ऐसे में अगर रोनित रॉय की एंट्री होती है तो यह शो के लिए एक फ्रेश लेकिन पावरफुल बदलाव हो सकता है।

अब क्या कहेंगे मेकर्स?
हालांकि मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अगर रोनित रॉय की एंट्री होती है, तो ये बदलाव शो के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। रोनित का दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय की गहराई निश्चित रूप से वनराज के किरदार को एक नई दिशा दे सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!