'पहले रेप केसे सॉल्व कीजिए' समन मिलते ही Rakhi Sawant के तीखे तंज,बोलीं- मैं तो भिखारिन हूं,मैंने तो गाली भी नहीं दी..

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Feb, 2025 10:32 AM

indias got latent controversy rakhi sawant reply on summoned

'इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले की जांच में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत भी फंस गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है और 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया।...

मुंबई:'इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले की जांच में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत भी फंस गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है और 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया। राखी समय रैना के शो के एक एपिसोड में पैनलिस्ट थीं। इसी वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें तलब किया है। इस एपिसोड में पैनल में आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई भी थे। अब एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन पर रिएक्ट किया है।उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया। 

राखी सावंत ने वीडियो में कहा-'समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों… हैं न? आप मेरे को वीडियो कॉल कर लो मैं आपको सारे सवाल के जवाब देने के लिए तैयार हूं कि मैं एक आर्टिस्ट हूं। मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है। बस और मैने तो किसी को गालियां भी नहीं दी. तो मेरे को समन भेजना का मतलब भी नहीं है जो रेप केसेस, 5-5,10-10 साल की, 90-90 साल की औरतों का पेंडिंग है, उसको पहले सॉल्व कीजिए….'


राखी यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे कहा- 'मैं तो फुकरी हूं, मैं तो भिखारन फुकरी, मेरे पास तो एक रुपया भी नहीं कि आपको दे सकूं. है ही नहीं मेरे पास। एक भी रुपया। सच कहती हूं मैं तो दुबई में रहती हूं। मेरा तो कोई कामधंधा भी नहीं है। मैं तो फुकरी हूं। मैं तो पैसा भी नहीं दे सकती आपको बताओ। क्या करोगे मुझे बुलाकर? कोई फायदा नहीं है। रोज लड़कियों के रेप हो रहे हैं, यार तरस खाओ उन लड़कियों पर, उनके मां-बार पर। उनके क्रिमिनलों को सजा दिला दो यार। प्लीज मैं रिक्वेस्ट करती हूं सबसे। उनको सजा दो यार। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया है। मैं तो व्हाइट कॉलर हूं।'

वीडियो में आगे कहा-'मुझे तो कोई लेटर मिला नहीं है. मैं पिछले ढाई तीन साल से दुबई में रहती हूं। मैं इंडिया में नहीं रहती हूं तो जो मुझे समन मिले हैं। उसे मैं कहना चाहती हूं कि जो ओटीटी प्लेटफॉर्म के जितने भी सेलिब्रिटी हैं उनमें नवाजुद्दीन भी शामिल हैं उनको पहले समन भेजो जो निर्माता हैं जो अश्लीलता के नाम पर मनोरंजन परोसते हैं, उनको पहले समन भेजो।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!