बाॅयफ्रेंड संग सात जन्म के प्यारे बंधन में बंधी Bhagyalakshmi की मायरा मिश्रा, सुर्ख लाल जोड़े में लगी अप्सरा

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Feb, 2025 12:39 PM

bhagya lakshmi star maera mishra ties the knot with rajul yadav

टीवी शो 'Bhagyalakshmi' में नजर आने वाली एक्ट्रेस मायरा मिश्रा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है। न्होंने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड राजुल यादव संग शादी रचाई, जिससे जुड़ी फोटोज भी...

मुंबई: टीवी शो 'Bhagyalakshmi' में नजर आने वाली एक्ट्रेस मायरा मिश्रा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है। न्होंने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड राजुल यादव संग शादी रचाई, जिससे जुड़ी फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

उन्होंने लाल और सुनहरे रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना। उनका यह ब्राइडल लुक क्लासिक एलीगेंस से भरा हुआ था। मायरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिर पर मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा और कुंदन चोकर नेकलेस, झुमके, नथ, मांग टीका और माथा पट्टी जैसी राजसी ज्वेलरी पहनी।

PunjabKesari

 उन्होंने सटल ग्लैम मेकअप को चुना जिसने उनके लुक को और भी निखार दिया। जब वह शादी की रस्मों के लिए चलीं तो हर नजर उन्हीं पर टिकी थी। वह सच में किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं!

PunjabKesari

दूसरी ओर, दूल्हे, रजुल ने अपनी शादी के लिए क्रीम रंग की शेरवानी पहनी।उन्होंने अपने लुक को मैचिंग साफा (पगड़ी) के साथ कंप्लीट किया, जिसे कलगी से सजाया गया था। इसके साथ उन्होंने मल्टी-स्ट्रैंड पर्ल नेकलेस भी कैरी किया, जो उन्हें एक शाही और एलीगेंट लुक दे रहा था

PunjabKesari

 मायरा मिश्रा ने 'स्प्लिट्जविला' से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया। मायरा मिश्रा 'भाग्यलक्ष्मी' में बतौर मलिष्का नजर आ रही थीं। लेकिन अपनी शादी की वजह से मायरा मिश्रा को इससे ब्रेक लेना पड़ा। हालांकि मायरा मिश्रा की शो में वापसी की उम्मीद भी लगाई जा रही है।
 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!