Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 11:45 AM

टीवी एक्टर्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक समय पर कपल हुआ करते थे। दोनों की पहली मुलाकात सीरियल ''उडारिया' के सेट पर हुई थी। यहीं दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और ईशा को समर्थ जुरेल से प्यार हो गया। जब...
मुंबई: टीवी एक्टर्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक समय पर कपल हुआ करते थे। दोनों की पहली मुलाकात सीरियल ''उडारिया' के सेट पर हुई थी। यहीं दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और ईशा को समर्थ जुरेल से प्यार हो गया।
जब तीनों 'बिग बॉस 17' में एक छत के नीचे आए तो खूब ड्रामा हुआ। बाद में ईशा और समर्थ ने भी ब्रेकअप कर लिया। खैर ईशा हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर मेहमान बनकर आई थीं, जहां अभिषेक और समर्थ के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।

अब इन सबके बीच ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है। सोमवार शाम मुंबई की सड़क पर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को एक साथ गाड़ी में देखा गया पर जैसे ही उन्होंने देखा कि पपाराजी उन्हें कैमरे में कैद कर रहे हैं तो वे अपना चेहरा छिपाने लगे।

ईशा और अभिषेक को एक साथ देख उनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी हैं। जहां ईशा और अभिषेक को देख कुछ लोग खुश हुए तो कुछ दोनों का मजाक उड़ाते हुए नजर आए।


जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोगों के कॉमेंट्स भी आने लगे। एक ने लिखा, 'लगता है इन दोनों ने भी सैयारा मूवी साथ में देख लिया पैच अप कर लिया।' दूसरे ने कहा, 'अभिषेक और ईशा जिस तरह से अपना चेहरा छिपा रहे हैं... मुझे ये जोड़ी पसंद है।' एक और ने कहा, 'वे लोग नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं। प्लीज उन्हें ट्रोल मत करिए।'
बात दें कि ईशा और अभिषेक जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। काम की बात करें तो अभिषेक को पिछली बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया, जो 27 जुलाई 2025 को खत्म हो गया है। इसके अलावा एक्टर 'तू आशिकी है' शो में लीड रोल कर रहे हैं जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। वहीं इस साल ईशा मराठी चार्टबस्टर 'शेकी शेकी' में देखा गया था। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो एकता कपूर के 'नागिन 7' में नजर आ सकती हैं।