‘प्लस साइज’ एक्ट्रेस कहे जाने अंजलि आनंद ने जाहिर की नाराजगी, कहा-अगर ऋषि कपूर जैसे स्टार्स को..

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Mar, 2025 11:12 AM

anjali anand expressed her displeasure at being called a plus size actress

स्टार प्लस के मशहूर शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में अंजलि...

मुंबई. स्टार प्लस के मशहूर शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में अंजलि ने अपनी नई सीरीज और करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया और साथ ही भावनाओं को भी व्यक्त किया।

PunjabKesari

अंजलि आनंद ने इंटरव्यू में फीमेल एक्टर्स को ‘प्लस-साइज़’ के रूप में लेबल करने के मुद्दे पर खुलकर बात की और इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, "क्यों सिर्फ एक महिला को इस तरह के लेबल से नवाजा जाता है? अगर ऋषि कपूर जैसे पुरुष एक्टर को कभी ‘प्लस-साइज़’ एक्टर नहीं कहा जाता, तो क्यों एक महिला को ऐसा कहा जाता है?" उनका कहना था कि ये चीजें नॉर्मल होनी चाहिए और हमें इसे बदलने की जरूरत है।

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के लेबल को हटाना जरूरी है, ताकि हर महिला को समान सम्मान मिले, न कि केवल उनके आकार के आधार पर आंका जाए।

PunjabKesari

 

अंजलि आनंद ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें आज भी लीड या हीरोइन के रूप में स्वीकार करने में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा, "मैं वेब सीरीज और अन्य प्लेटफार्म्स पर एक्टिंग कर रही हूं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी मुझे हीरोइन के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाता। मैं जानती हूं कि अगर मैं फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल करूंगी तो शायद बड़े पैमाने पर दर्शक थिएटर में आएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे हीरोइन के तौर पर ही देखा जाए।" 
अंजलि ने कहा कि भले ही उन्हें स्वीकार नहीं किया जाता, लेकिन वे अपनी एक्टिंग और प्रदर्शन से खुद को साबित करने की कोशिश करती हैं।

इंटरनेट पर प्लस-साइज़ रिप्रेजेंटेशन को लेकर राय
अंजलि आनंद ने साझा किया कि लोग उनसे अक्सर यह सवाल करते हैं कि वह इंटरनेट पर प्लस-साइज़ रिप्रेजेंटेशन को क्यों नहीं बढ़ावा देतीं। इस पर अंजलि ने कहा, "मैं जानती हूं कि इस तरह के कंटेंट से मुझे बहुत पैसा मिल सकता है, लेकिन मैंने कभी खुद को किसी और के तौर पर नहीं सोचा। मैं जो हूं, वही रहने की कोशिश करती हूं और मैं अपनी पहचान को उसी रूप में स्वीकार करती हूं।"  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!