Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Mar, 2021 11:52 AM

एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों वेब सीरीज वर्जन ''कुबूल है 2.0'' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। करण असद अहमद खान का रोल दोबारा प्ले करते दिखेंगे। हाल ही में करण ने अपनी जिंदगी में आए बदलावों का श्रेय पत्नी बिपाशा को दिया है। इस बारे में उन्होंने...
मुंबई. एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों वेब सीरीज वर्जन 'कुबूल है 2.0' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। करण असद अहमद खान का रोल दोबारा प्ले करते दिखेंगे। हाल ही में करण ने अपनी जिंदगी में आए बदलावों का श्रेय पत्नी बिपाशा को दिया है। इस बारे में उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की है।
करण ने कहा- 'बिपाशा की वजह से मेरी जिंदगी में काफी सुधार हुआ है। बिपाशा की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि उनके आसपास के लोगों की सारी बुरी आदतें खुद छूट जाती हैं। उनमें लोगों को पॉजिटिव बनाने की सुपरपावर है। वह खुद इतनी अच्छी हैं कि उनके आसपास भी पॉजिटिव बदलाव आ जाता है।'

करण ने आगे कहा- 'बिपाशा की वजह से ही मेरा आर्ट का हुनर निखरकर सामने आया। लाइफस्टाइल की बात करूं तो पहले मैं पूरी रात जागता था, सुबह सोता था। अब मैं सुबह 5 बजे उठ जाता हूं। ऐसा नहीं कि वह मुझे कहती हैं कि तुम सुबह उठो या तुम्हें सुबह जल्दी उठना चाहिए। वह इंसान ही ऐसी हैं कि उनके साथ रहते हुए आप खुद को बेहतर इंसान बनाने की कोशिश करते हैं।'

इसके अलाव करण ने कहा- 'जैसे कोरोना वायरस से लोगों को संक्रमण होता है, वैसे ही बिपाशा की पर्सनैलिटी और अच्छाई लोगों को संक्रमित करती है। मैं उनको हमेशा बोलता हूं कि आप मेरी सबकुछ हैं। मेरी मां, पिता, भाई, बहन, पत्नी, दोस्त, पूरी दुनिया हैं। यह मेरे पिछले जन्म का कुछ पुण्य है जो आप मुझे मिली हो।'