Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2024 11:09 AM
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन कर दिया है। वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना...
बॉलीवुड तड़का टीम. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन कर दिया है। वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना सिलवर पदक पक्का कर लिया है वहीं अब फाइनल में गोल्ड के लिए फाइट करेंगी। उनकी इस जीत पर बड़े-बड़े सेलिब्रेटी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत ने भी तंजात्मक अंदाज में विनेश फोगाट को ऐतिहासिक जीत बधाई दी है।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विनेश फोगाट को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हाथों में तिरंगा लिए नजर आ रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘फिंगर क्रॉस करते हुए मैं दुआ कर रही हूं की तुम जीतो और देश के लिए पहला गोल्ड मेडल लेकर आओ। विनेश फोगाट ने एक समय में आंदोलन में भाग लिया और प्रधानमंत्री के लिए स्लोगन दिया ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ बावजूद इसके विनेश को भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेस्ट कोच और ट्रेनिंग की सुविधा दी गई। यही महान लोकतंत्र और अच्छे लीडर की सही पहचान होती है।’
एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी।