जिम्मी शेरगिल पर टूटा दुखों पहाड़, पिता सत्यजीत सिंह का हुआ निधन

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Oct, 2025 04:58 PM

jimmy shergill father satyajit singh passes away

फेमस एक्टर जिम्मी शेरगिल पर वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है। जिम्मी के पिता 90 साल के थे और 11 अक्टूबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मुंबई. हिंदी और पंजाबी फिल्मों के मशहूर एक्टर जिम्मी शेरगिल पर वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है। जिम्मी के पिता 90 साल के थे और 11 अक्टूबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिता के इस दुनिया से चले जाने से एक्टर को बड़ा सदमा लगा है।

PunjabKesari

 

सत्यजीत सिंह शेरगिल के निधन की जानकारी जिम्मी के परिवार ने दी है। परिवार ने बताया कि उनके लिए भोग और अंतिम अरदास का आयोजन 14 अक्टूबर को शाम 4:30 से 5:30 बजे तक रखा जाएगा। मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में अंतिम अरदास का आयोजन होगा।  

PunjabKesari

 

पिता से हुई थी बगावत
 बता दें कि जिम्मी शेरगिल के पिता एक जाने-माने आर्टिस्ट थे। जिम्मी अपने पिता के काफी करीब थे। हालांकि, एक बार उन्हें अपने पिता की कड़ी नफरत का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में जिम्मी ने खुलासा किया था कि पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से वह पहले पगड़ी रखते थे लेकिन हॉस्टल में जब जिम्मी पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें इससे दिक्कत होती थी। इसके बाद उन्होंने अपने बाल कटवा दिए, जिससे उनके पिता खासे नाराज हुए थे। करीब डेढ़ साल तक उन्होंने जिम्मी से बात नहीं की थी।

जिम्मी शेरगिल का करियर
जिम्मी शेरगिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 की थ्रिलर माचिस से की थी । उनकी सफलता ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांस मोहब्बतें के साथ आई, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। फिर एक्टर ने मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, ए वेडनसडे!, तनु वेड्स मनु, साहेब, बीवी और गैंगस्टर और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!