Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2022 04:42 PM
Ben Affleck और Jennifer Lopez हॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते शनिवार को कपल को Santa Monica में स्टारबक्स डेट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों का एक साथ जबरदस्त अंदाज देखने को मिला। अब...
बॉलीवुड तड़का टीम. Ben Affleck और Jennifer Lopez हॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते शनिवार को कपल को Santa Monica में स्टारबक्स डेट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों का एक साथ जबरदस्त अंदाज देखने को मिला। अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान जेनिफर लोपेज इस दौरान वूलेन स्वेटर के साथ ब्लैक पैंट में कूल नजर आई।
वहीं उनके पति चैक ब्लू शर्ट के साथ पैंट में परफेक्ट दिखे। एक हाथ वाइफ की कमर पर डाले तो दूसरे में कॉपी कप लिए वह मीडिया के कैमरे में कैद हुए।
अन्य तस्वीरों में भी कपल ने हाथों में हाथ थाम कैमरे के सामने पोज दिए। इन तस्वीरों में कपल की रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
बता दें, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने अगस्त में जॉर्जिया में एक दूजे संग शादी रचाई थी। कपल की शादी प्लांटेशन-स्टाइल एस्टेट में खूब धूमधाम से हुई। वेडिंग के बाद दोनों इटली में हनीमून मनाने गए थे।