संसद में पति के नाम Amitabh से बुलाए जाने पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- महिलाओं का कोई अस्तित्व नहीं है क्या?

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2024 04:11 PM

jaya got angry after calling with husband amitabh name in the parliament

एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने खुद को 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर कड़ा एतराज जताया। एक्ट्रेस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये महिलाओं की पहचान को खत्म करने का प्रयास है और इस...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने खुद को 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर कड़ा एतराज जताया। एक्ट्रेस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये महिलाओं की पहचान को खत्म करने का प्रयास है और इस प्रकार की टिप्पणियां महिलाओं के योगदान और उनकी पहचान को नजरअंदाज करती हैं।

 

दरअसल, सोमवार को संसद सत्र में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने जया बच्चन को संबोधित करते हुए उनके पति का नाम इस्तेमाल किया और उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा, जिसे लेकर भड़क गईं। 

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हरिवंश नारायण सिंह ने संसद में जया को संबोधित करते हुए कहा, "श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी, कृपया।" इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता। ये जो है कुछ नया तरीका है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं। उनकी कोई उपलब्‍ध ही नहीं है, अपने में और अस्तित्व नहीं है। ये जो नया शुरू हुआ है, मैं तो बस...।"


इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स जया बच्चन की बात का सपोर्ट करते नजर आए तो कईयों ने कहा कि पत्नी के साथ पति का नाम जोड़ने में क्या गलत है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!