'हिंदुओं को गाली क्यों दे रहे हैं?' पाक सेना प्रमुख असीम मनीर पर  फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, कहा- आप किस तरह के आदमी हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 16 May, 2025 02:13 PM

javed akhtar lashes out at pak army chief asim manir

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। हालांकि, इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया, जिस पर लोग खूब रिएक्ट करते नजर आए। हालांकि, अब हालात धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं।...

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। हालांकि, इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया, जिस पर लोग खूब रिएक्ट करते नजर आए। हालांकि, अब हालात धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर पड़ोसी मुल्क के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर भड़ास निकाली और उनके द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले से कुछ दिन पहले की गई टिप्पणियों पर निराशा जाहिर की।
 
बता दें, भारत जनरल असीम मुनीर ने अपनी टिप्पणी में कहा था, "हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं, हमारा धर्म अलग है। हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी परंपराएं अलग हैं। हमारी सोच अलग हैं और हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं..."

अब जावेद अख्तर ने असीम की टिप्पणियों पर निराशा जाहिर करते हुए  उन्हें 'असंवेदनशील' बताया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "कोई भी देश एक नहीं होता। किसी देश का हर नागरिक एक जैसा नहीं हो सकता। अगर किसी देश की सरकार खराब है, तो उसका असर सबसे पहले उसके नागरिकों पर ही पड़ेगा... हमारा मुद्दा सिर्फ़ सरकार, सेना और चरमपंथियों से होना चाहिए, हमारी पूरी सहानुभूति उन मासूमों के साथ होनी चाहिए जो उनके कारण पीड़ित हैं।"


जावेद अख्तर ने कहा, “मैंने यूट्यूब पर उनके सेना प्रमुख का भाषण देखा। वह कितना असंवेदनशील व्यक्ति लग रहा था। हां, अगर आपको लगता है कि हम बुरे हैं तो भारतीयों को गाली दीजिए, लेकिन आप हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं? क्या उन्हें एहसास नहीं है कि पाकिस्तान में भी हिंदुओं की आबादी है? क्या आपको अपने लोगों का सम्मान नहीं करना चाहिए? आप किस तरह के आदमी हैं? आप क्या कह रहे हैं? आपको कोई समझ नहीं है।”


इतना ही नहीं, गीतकार ने आगे कहा, "उनकी मिसाइलों में से एक का नाम अब्दाली है। अब्दाली ने मुसलमानों पर हमला किया! वह आपका हीरो है? आपकी धरती पर पैदा हुए लोगों का क्या? आप एक हमलावर का स्वागत कर रहे हैं? क्या आपको इतिहास की कोई समझ है? उनका मुद्दा यह है कि उनका इतिहास और भूगोल एक दूसरे से मेल नहीं खाते। वे जिन समुदायों को अपना बताते हैं, वे उनसे कोई लेना-देना नहीं चाहते। कई अरब देशों ने पाकिस्तानियों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह ऐसा है जैसे दिल्ली की सड़कों पर कोई लड़का कहे कि वह शाहरुख खान को जानता है, मेरे दोस्त शाहरुख खान को नहीं पता कि आप कौन हैं! यह इनका हाल है।"

आगे गीतकार ने पाकिस्तानी सेना द्वारा अपने लोगों का सम्मान न करने के बारे में एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, "एक और सच्चाई जिसका पाकिस्तानियों को सामना करना चाहिए, वह यह है कि जब हमारा कोई सैनिक मरता है, तो हम उसे सलाम करते हैं, लेकिन जब पाकिस्तानी सैनिक कारगिल में मारे गए, तो उन्होंने उनके शवों के लिए दावा भी नहीं किया। भारतीयों ने ही उन्हें उचित अंतिम संस्कार दिया। हमारे टॉप रैंक के सैनिकों में से एक ने अपने शहीद सैनिकों की तस्वीरें लीं, एक एल्बम बनवाया और उसे पाकिस्तानियों को भेंट किया। उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने इसे अनऑफिशियली एक्सेप्ट कर लिया।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!