'दंगल गर्ल' की लाइफ में प्यारी की एंट्री: ऋषभ रिखीराम शर्मा को डेट कर रही हैं सान्या मल्होत्रा! तस्वीरें हुईं वायरल

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2025 10:57 AM

is sanya malhotra dating sitarist rishab rikhiram sharma

दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ​​जल्द ही इस पीढ़ी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल होने वाली हैं।। फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपनी दमदार एक्टिंग से वह तेजी से निर्देशकों और निर्माताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार्स में से एक बन...

मुंबई: 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ​​जल्द ही इस पीढ़ी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल होने वाली हैं।। फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपनी दमदार एक्टिंग से वह तेजी से निर्देशकों और निर्माताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार्स में से एक बन गई हैं। इसके  साथ ही जनता से भी प्यार पा रही हैं। जहां एक तरफ सान्या प्रोफैशनल लाइफ में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सान्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छा गई हैं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस का नाम सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ जुड़ रहा है। एक Reddit यूजर ने Sanya Malhotra और Rishab Rikhiram Sharma की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे साथ में समय बिता रहे हैं। 

PunjabKesari

एक तस्वीर में सान्या और ऋषभ एक कार के सामने खड़े हैं शायद वे फैंस के साथ तस्वीरें ले रहे थे। सान्या ने एक साधारण और सुंदर क्रीम रंग का अनारकली पहना था। सान्या ने बालों को एक बन में स्टाइल किया गया था। हल्का मेकअप और झुमके उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। दूसरी ओर ऋषभ सफ़ेद रंग के चूड़ीदार के साथ ग्रे रंग के कुर्ते में शानदार दिख रहे थे।

PunjabKesari


दूसरी और तीसरी तस्वीरों में एक आदमी दिखाई दिया, जिसका चेहरा छिपा हुआ था जिसे ऋषभ और सान्या के साथ क्लिक किया गया। ऋषभ ने लाल रंग का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था जबकि सान्या लाल रंग के ब्लाउज के साथ क्रीम-टोन वाली साड़ी में दिख रही थीं।  

PunjabKesari

तस्वीरों में ऋषभ और सान्या एक साथ नहीं थे लेकिन दोनों ने साथ में प्रोग्राम भी अटैंड किया था। ऐसे में फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या वे रिलेशनशिप में हैं। हालाँकि, यह ध्यान देने योग्य है कि न तो ऋषभ और न ही सान्या ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की घोषणा की है।

PunjabKesari

कौन है ऋषभ रिखीराम शर्मा

ऋषभ रिखीराम शर्मा सितार वादक और संगीतकार हैं। उनका जन्म रिखीराम परिवार में हुआ था जो कुशल Luthiers (क्राफ्ट बनाने वाले, जो गिटार वायलिन जैसे म्यूजिक उपकरण को बनाते हैं) बनाने के लिए जाने जाते थे। ऋषभ, दिवंगत सितार वादक पंडित रविशंकर के आखिरी शिष्य हैं।


ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ सान्या मल्होत्रा ​​के कथित रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में आप क्या सोचते हैं?

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!