Edited By suman prajapati, Updated: 04 Sep, 2024 04:17 PM
हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक्टर निविन पॉली का नाम भी जुड़ गया है। एक 40 साल की महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि एक्टर ने एक कॉन्फ्रेंस में खुद पर...
बॉलीवुड तड़का टीम. हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक्टर निविन पॉली का नाम भी जुड़ गया है। एक 40 साल की महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि एक्टर ने एक कॉन्फ्रेंस में खुद पर लगे दुष्कर्म के आरोप को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। वह कानूनी तौर पर लड़कर सच का खुलासा करेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक निविन पॉली ने कहा, ‘मैंने अभी खबर देखी। मैं उस लड़की को नहीं जानता हूं। यहां तक कि मैंने उसे देखा भी नहीं है। यह बेबुनियाद आरोप है। मैं फैमिली मैन हूं और इस खबर से हम सब प्रभावित हो रहे हैं। मैंने इस समय यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए बुलाई क्योंकि मुझे 100 फीसदी यकीन है कि मैंने कोई गलती नहीं की है। एफआईआर दर्ज हो गई है और मैं कानूनी तरीके से इसे हैंडल करूंगा और इस केस के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा। मैं सच को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा।इसमें समय लगेगा।’
बता दें, एक महिला ने निविल पॉली पर फिल्म में रोल देने के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।मलयालम रीजनल चैनल रिपोर्टर लाइव के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि फिल्म में काम देने के बहाने उनका यौन शोषण हुआ है।
यह घटना पिछले साल नवंबर में दुबई में हुई थी।शिकायत में निविन पॉली को छठवां और मलयालम प्रोड्यूसर एके सुनील को दूसरा आरोपी बनाया गया है। ओनुक्कल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन नए आरोपों की जांच के लिए मामला एसआईटी को ट्रांसफर किया जाएगा।