अफेयर की खबरों के बीच 'पति,पत्नी और वो' के डायरेक्टर संग पार्टी में पहुंची हुमा, शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Dec, 2019 01:40 PM

huma qureshi attend pati patni aur woh success bash with director mudassar aziz

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हुमा इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को डेट कर रही हैं।  हुमा और मुदस्सर एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे हैं। वहीं इन दोनों के रिश्ते से दोनों के...

मुंबई: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हुमा इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को डेट कर रही हैं।  हुमा और मुदस्सर एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे हैं। वहीं इन दोनों के रिश्ते से दोनों के करीबी दोस्त भी काफी खुश हैं।

PunjabKesari,huma qureshi image, huma qureshi photo,  huma qureshi pictures, ,mudassar aziz image, mudassar aziz photo,,mudassar aziz pictures

कुछ समय पहले मुदस्सर के बर्थडे पर हुमा ने पोस्ट करते अफेयर की खबरों पर मुहर भी लगाई थी। वहीं हाल ही में हुमा की डायरेक्टर संग कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari,huma qureshi image, huma qureshi photo,  huma qureshi pictures, ,mudassar aziz image, mudassar aziz photo,,mudassar aziz pictures

दरअसल, बीती रात पति,पत्नी और वो की सक्सेस पार्टी रखी घई। इस पार्टी में फिल्म की कास्ट समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। हुमा भी इस पार्टी में  मुदस्सर अजीज के साथ पहुंची। बता दें कि मुदस्सर अजीज पति,पत्नी और वो के डायरेक्टर हैं।

PunjabKesari,huma qureshi image, huma qureshi photo,  huma qureshi pictures, ,mudassar aziz image, mudassar aziz photo,,mudassar aziz pictures

लुक की बात करें तो हुमा स्लिवर कलर की शाॅर्ट ड्रेस में हाॅट दिखीं। हाई पोनीटेल, मिनिमल मेकअप और रेड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रहा हैं। वहीं मुदस्सर अजीज डार्क ब्लू टी-शर्ट और जींस में दिखे।

PunjabKesari,huma qureshi image, huma qureshi photo,  huma qureshi pictures, ,mudassar aziz image, mudassar aziz photo,,mudassar aziz pictures

हुमा और मुदस्सर अजीज ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। डायरेक्टर संग हुमा की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari,huma qureshi image, huma qureshi photo,  huma qureshi pictures, ,mudassar aziz image, mudassar aziz photo,,mudassar aziz pictures

बता दें कि हुमा और मुदस्सर एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे हैं। मुदस्सर हुमा के भाई साकिब सलीम के भी काफी क्लोज हैं। वो साकिब को किड ब्रो कहकर बुलाते हैं। वहीं इनके करीबी दोस्तो के साथ अक्सर ही दोनों को पार्टी करते हुए भी देखा जा चुका है।

PunjabKesari,huma qureshi image, huma qureshi photo,  huma qureshi pictures, ,mudassar aziz image, mudassar aziz photo,,mudassar aziz pictures

वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा को आखिरी बार वेब सीरीज 'लीला' में देखा गया था। इसके अलावा हुमा 'जाॅली एलएल बी 2', 'बदलापुर' जैसी  कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!