Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2025 03:24 PM

हाॅलीवुड एक्ट्रेस एश्ले रॉबर्ट्स अपने अनोखे और क्विर्की फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की एक सबसे आइकॉनिक स्टार मैडोना से प्रेरणा ली जब वे गुरुवार को ओडियन लक्स लीसेस्टर स्क्वायर में फिल्म 'Freakier Friday' के यूके...
लंदन: हाॅलीवुड एक्ट्रेस एश्ले रॉबर्ट्स अपने अनोखे और क्विर्की फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की एक सबसे आइकॉनिक स्टार मैडोना से प्रेरणा ली जब वे गुरुवार को ओडियन लक्स लीसेस्टर स्क्वायर में फिल्म 'Freakier Friday' के यूके प्रीमियर में पर्पल कारपेट पर उतरीं।
43 साल की पूर्व 'पुसीकैट डॉल' मैंबर एश्ले ने रेड साटन की एक फिटिंग ड्रेस पहनी थी

जिसका टॉप हिस्सा हूबहू उस मशहूर कोनिकल ब्रा जैसा था जिसे मैडोना ने अपने 1990 के ब्लोंड एम्बिशन टूर के दौरान पहना था।

एश्ले रॉबर्ट्स ने भी अपने रेड ड्रेस लुक को पूरा करते हुए ब्लैक स्ट्रैपी हील्स पहनीं। अपने लुक को परफेक्ट फिनिश देने के लिए एश्ले ने एलिगेंट अपडू हेयरस्टाइल चुनी। उन्होंने अपने चमकदार बालों को ऊपर पिन करते हुए मिडिल पार्टिंग से एक क्लासी और स्टाइलिश टच दिया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
