न्यूयॉर्क की सड़कों पर छाईं लिंडसे लोहान,  येलो और ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखीं बेहद स्टाइलिश

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jul, 2025 06:07 PM

lindsay lohan spotted on the streets of new york looks very stylish

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान सोमवार सुबह न्यूयॉर्क सिटी में नजर आईं और उनकी मौजूदगी ने जैसे शहर में एक अलग सी रौनक ला दी। 39 वर्षीय एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश अवतार अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

न्यूयॉर्क. हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान सोमवार सुबह न्यूयॉर्क सिटी में नजर आईं और उनकी मौजूदगी ने जैसे शहर में एक अलग सी रौनक ला दी। 39 वर्षीय एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश अवतार अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 PunjabKesari


दरअसल, लिंडसे को Good Morning America स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वे अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।

PunjabKesari

इस खास मौके पर लिंडसे एक पेस्टल येलो और ब्लैक बुक्ले ट्वीड मिनी ड्रेस में बेहद ही गॉर्जियस लगी।

PunjabKesari

ड्रेस के साथ उन्होंने येलो हाई हील सैंडल्स पहनी। उनका यह लुक सीधा 1995 की हिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘Clueless’ की मुख्य किरदार चेयर हॉरोविट्ज़ (Cher) की याद दिलाता है, जिसे एलिसिया सिल्वरस्टोन ने निभाया था।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने सुनहरे बालों को एक येलो हेयरबैंड से स्टाइल किया और चेहरे पर हल्का मेकअप कर रखा था। चेहरे पर उन्होंने डार्क राउंड सनग्लासेस लगाए, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस दिखा। फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

PunjabKesari

 

वर्कफ्रंट पर, लिंडसे और उनकी को-स्टार जेमी ली कर्टिस की नई फिल्म 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक बॉडी-स्विचिंग कॉमेडी है, जिसमें मां और बेटी की आत्माएं एक-दूसरे के शरीर में चली जाती हैं और फिर जो हास्य घटनाएं होती हैं, वही फिल्म की जान हैं।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!