Edited By suman prajapati, Updated: 22 Dec, 2025 11:28 AM

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर साथ में पब्लिक प्लेस पर नजर आते रहते हैं। सबा अब सिर्फ ऋतिक की पार्टनर ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के खास मौकों का भी अहम हिस्सा बन चुकी हैं। हाल ही में ऋतिक के कजिन ईशान रोशन की...
मुंबई. ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर साथ में पब्लिक प्लेस पर नजर आते रहते हैं। सबा अब सिर्फ ऋतिक की पार्टनर ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के खास मौकों का भी अहम हिस्सा बन चुकी हैं। हाल ही में ऋतिक के कजिन ईशान रोशन की सगाई हुई, जिसमें सबा भी पूरे रोशन परिवार के साथ शामिल होती दिखीं। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सगाई की तस्वीरें हुईं वायरल
ईशान रोशन ने अपनी मंगेतर ऐश्वर्या सिंह के साथ सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या अपने हाथ में सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं। इसके बाद ऐश्वर्या ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें पूरी फैमिली एक साथ नजर आई।
तस्वीरों में पूरा परिवार ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आया। सबा सिल्वर डिजाइन वाले कुर्ता सेट में बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं ऋतिक रोशन सफेद कुर्ता-पायजामा में सादगी के साथ खूब जचे।
परिवार के बीच दिखा सबा का खास रिश्ता
ईशान रोशन, दिग्गज म्यूजिक कंपोज़र राजेश रोशन के बेटे हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह के साथ 20 दिसंबर को सगाई की। यह सगाई एक निजी समारोह थी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर सबा आज़ाद भी शामिल हुईं और उन्होंने रोशन फैमिली के साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं।
ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ
ऋतिक रोशन की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी पहले सुजैन खान से हुई थी। इस शादी से उनके दो बेटे हैं—ऋदान और रेहान। हालांकि, शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। सुजैन से अलग होने के कुछ सालों बाद ऋतिक की जिंदगी में सबा आज़ाद आईं। दोनों काफी समय से एक दूजे को डेट कर रहे हैं।