Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2024 01:33 PM
रियालिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 11' का फिनाले शूट हो गया है। शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अधिरजा साहनी और मनीषा रानी के बीच ट्राॅफी के लिए जंग छिड़ी हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि साढ़े तीन महीने की जंग के बाद 'झलक दिखला जा 11' को...
मुंबई: रियालिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 11' का फिनाले शूट हो गया है। शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अधिरजा साहनी और मनीषा रानी के बीच ट्राॅफी के लिए जंग छिड़ी हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि साढ़े तीन महीने की जंग के बाद 'झलक दिखला जा 11' को इस सीजन का विनर मिल चुका है।
बताया जा रहा है कि 'बिहार की रानी' मनीषा रानी ने इस सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की है। जी हां। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है जो ग्रैंड फिनाले की बताई जा रही है। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।
स्टेज पर धमाल मचाने वाली मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और ये पहला मौका है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने ये शो जीता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले की रात श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा रेस से बाहर हो गए। वहीं अद्रिजा सिन्हा, शोएब इब्राहिम और मनीषा रानी टॉप-3 में पहुंच गए। इसके बाद इन तीनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और मनीषा रानी इस सीजन की विनर बन गई हैं।
बता दें कि 'झलक दिखला जा 11' का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च (शनिवार) को है। इसे आप सोनी टीवी पर देख सकते हैं।