Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 07:38 AM
![hardy sandhu taken into police custody midway the show](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_32_471687652hardy-ll.jpg)
. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधु को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शनिवार को सेक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में परमिशन को लेकर शो से पहले पुलिस ने सिंगर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, परमिशन वेरिफाई करने के बाद पुलिस ने हार्डी संधू को छोड़ दिया।...
मुंबई. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधु को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शनिवार को सेक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में परमिशन को लेकर शो से पहले पुलिस ने सिंगर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, परमिशन वेरिफाई करने के बाद पुलिस ने हार्डी संधू को छोड़ दिया। वहीं, सिंगर को हिरासत में लिए जाने के बाद वह काफी सुर्खियों में आ गए और उनके फैंस की चिंता बढ़ गई।
सेक्टर-34 थाने के एसएचओ सतविंदर ने बताया कि उनके पास हार्डी संधू के शो को लेकर परमिशन लेटर आया था। परमिशन लेटर में फैशन एंड म्यूजिक लिखा था। म्यूजिक में सिंगिंग का जिक्र नहीं था। शनिवार को दिन में हार्डी संधू रिहर्सल कर रहे थे। इस दौरान तेज आवाज में गाने चलने लगे। इसे लेकर पुलिस को वेरिफाई करना था कि सिंगिंग की परमिशन है या नहीं।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_40_340202195hardy-ll.jpg)
एसएचओ ने बताया कि डीएसपी जसविंदर सिंह के निर्देश पर वह परमिशन वेरिफाई करने गए थे। इसके बाद हार्डी संधू के कार्यक्रम को रोक कर हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, कुछ ही देर में परमिशन वेरिफाई कर संधू को छोड़ दिया गया। एसएचओ ने बताया कि म्यूजिक में ही सिंगिंग की परमिशन भी आती है, जिसे वेरिफाई कर लिया गया है।
बता दें, सिंगर हार्डी संधु ने फिल्म ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म में हार्डी ने तेज गेंदबाज मदनलाल का किरदार निभाया था। हार्डी के इस किरदार के लिए दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की थी।
वहीं, अगर हार्डी संधु के गानों की बात करें तो उन्होंने यार ना मिलिया, क्या बात है, सोच, तितलियां वर्गा, बैकबोन, नहीं, बिजली बिजली, कुड़ियां लाहौर दी जैसे शानदार गाने दिए हैं।
-