Edited By Updated: 11 Apr, 2017 10:07 AM

IPL की 6th ओपनिंग सेरेमनी रविवार को मुंबई में हुई
मुंबई: IPL की 6th ओपनिंग सेरेमनी रविवार को मुंबई में हुई। जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने परफॉर्म किया। मुंबई इंडियंस की टीम दो मैच खेल चुकी है जिसमें एक में उसे हार और एक में जीत मिल चुकी है। आईपीएल के साथ ही इस टीम के भी 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर इस टीम के मालिक नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई में शानदार और धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया।
बता दें कि इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों के अलावा स्टोर्ट्स की बड़ी हस्तियों भी दिखाई दी। इस दौरान पार्टी में हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ पहुंचे। गीता ने इस पार्टी में ब्लू कलर की ड्रैस पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। तो वही बेटी हिनाया ने यैलो कलर की फॉक पहन रखी थी।