Edited By suman prajapati, Updated: 13 Aug, 2023 03:19 PM
![funeral pics ankita lokhande and her husband vicky gave shoulder to father bier](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_8image_13_46_212499538ankita2-ll.jpg)
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त बेहद तकलीफ में हैं। 12 अगस्त को एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है और घर में शशिकांत की अंतिम यात्रा निकल पड़ी है। पिता के अंतिम संस्कार में अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त बेहद तकलीफ में हैं। 12 अगस्त को एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है और घर में शशिकांत की अंतिम यात्रा निकल पड़ी है। पिता के अंतिम संस्कार में अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मुश्किल घड़ी में पति विक्की जैन एक्ट्रेस और अपनी सासू मां को संभालते दिख रहे है। अंतिम संस्कार से सामने आई तस्वीरें देख हर किसी का दिल पसीज रहा है।
तस्वीरों में देखा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे अपने पिता के निधन से काफी टूट गई हैं और उनके अंतिम संस्कार के वक्त बेबस दिख रही हैं। वह कभी अपनी मां के गले लगती नजर आती हैं तो पति विक्की जैन के।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_42_164199216ankita3.jpg)
वहीं, विक्की भी मौके को संभालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वह अपनी सासू मां और पत्नी को संभालते नजर आ रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_42_069964657ankita2.jpg)
बता दें, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का शनिवार को निधन हो गया था। उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अंकिता के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में किया गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_42_455142213ankita5.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_41_545118845ankita.jpg)