Edited By suman prajapati, Updated: 04 Nov, 2024 10:27 AM
फिल्म 'दंगल' से खूब नाम कमाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपनी एक बीमारी का खुलासा किया है। फातिमा ने अब अपनी एपिलेप्सी यानी मिर्गी की बीमारी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था कि उन्हें कोई...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'दंगल' से खूब नाम कमाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपनी एक बीमारी का खुलासा किया है। फातिमा ने अब अपनी एपिलेप्सी यानी मिर्गी की बीमारी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था कि उन्हें कोई मानसिक बीमारी है।
मीडिया के साथ इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने बताया- "दंगल की शूटिंग के दौरान मुझे मिर्गी (एपिलेप्सी) की बीमारी होने का पता चला। पहले तो मैं इनकार कर रही थी और यह स्वीकार करने को तैयार नहीं थी कि मुझे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली। मुझे डर था कि लोगों के सामने मुझे मिर्गी (एपिलेप्सी) का दौरा पड़ सकता है। मिर्गी के साथ बहुत सारे कलंक जुड़े हुए हैं। लोगों को लगता है कि आप या तो ड्रग्स ले रहे हैं, ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं या भूत-प्रेत से ग्रसित हैं और इससे बचना चाहिए।"
फातिमा ने कहा कि वे अपनी दवाइयां समय से नहीं ले रही थीं। इसलिए उन्हें और अधिक दौरे पड़ते थे। एक्ट्रेस ने कहा- मैं दवाइयां नहीं लेना चाहती थी, मैं न केवल लोगों से लड़ रही थी बल्कि दवाइयों से भी लड़ रही थी। मुझे लगा कि सामान्य जीवन जीने के लिए मुझे उनकी जरूरत नहीं है।
फातिमा ने बताया कि मुझे एक हफ्ते में एक या दो बार दौरे पड़ते थे और कार्यक्रम से पहले की चिंता बहुत ज्यादा होती थी। मैं इतना डर गई थी कि मैंने इवेंट और स्क्रीनिंग में जाना बंद कर दिया। आखिरकार, मैंने पैपराजी को अपनी स्थिति के बारे में बताया और वे अविश्वसनीय रूप से विचारशील थे। उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि जब मैं आस-पास होती तो फ्लैशलाइट का इस्तेमाल न करें। कभी-कभी, मेरे सहकर्मी समझ नहीं पाते थे, लेकिन पैपराजी समझ जाते थे।"