Edited By Shivani Soni, Updated: 27 Jul, 2024 11:13 AM
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका निधन 79 साल की उम्र में हुआ है।
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका निधन 79 साल की उम्र में हुआ है।
इस दुखद खबर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल है मेनका ईरानी के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड हस्तियों का फराह खान के घर जाना शुरू हो गया है। रानी मुखर्जी, भूषण कुमार, सलमान खान संजय कपूर, कई एक्टर्स और साजिद खान के दोस्त शिव ठाकरे भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। फराह के परिवार को सांत्वना देने के लिए सलीम खान भी फराह खान के घर पहुंचे और भी बॉलीवुड सितारों का भी पहुंचना जारी है। उनकी मृत्यु से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
इसी महीने में कुछ दिन पहले ही फराह ने अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा था. फराह ने दुआ भी की थी कि 'मेनका जल्द ही ठीक हो जाएं',
बता दें ,कोरियोग्राफर-निर्देशक ने 12 जुलाई को अपनी मां को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं और यहां तक कि उनके खराब स्वास्थ्य का भी संकेत दिया था। मां साथ तस्वीरें साझा करते हुए फराह ने लिखा था, 'हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं..खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह अब तक देखी गई सबसे मजबूत, सबसे बहादुर इंसान हैं.. कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक हो मां। आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती..आई लव यू।' मगर कोरियोग्राफर की मां के अचानक निधन से हर कोई शौक में है ।