Edited By suman prajapati, Updated: 02 Sep, 2022 01:05 PM
बिग बॉस 13 विनर और जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को आज पूरा एक साल हो गया है। 2 सितंबर को एक्टर के अचानक निधन की खबर से फैंस और स्टार्स के पैरों के तले से जमीन खिसक गई थी। फैंस को यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि सिद्धार्थ अब इस...
बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 13 विनर और जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को आज पूरा एक साल हो गया है। 2 सितंबर को एक्टर के अचानक निधन की खबर से फैंस और स्टार्स के पैरों के तले से जमीन खिसक गई थी। फैंस को यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं आज एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर एक बार फिर फैंस की आंखे नम हैं और सोशल मीडिया पर आंसूओं को सैलाब आया हुआ है। फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यूजर ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए लिखा, 'तुम्हारी यादों के फूलों को मुरझाने नहीं देंगे हम, हमने अपनी आंखें रखी हैं यादों के फूलों में पानी देने के लिए...। मिस यू भाई...।'
एक फैन ने लिखा- 'तो क्या हुआ जूदा हुए, पर है खुशी मिले तो थे..मिस यू शुक्ला जी।
<
दूसरे ने लिखा- यह दिन सभी #SidHearts के लिए काला दिवस है।हमने एक लीजेंड खो दिया। एक पूरा एक साल हो गया और अभी भी आपके द्वारा खत्म नहीं किया जा सकता है। मिस यू सिद्धार्थ शुक्ला भाई लाइक नो एंड #SidharthShuklaLivesOn'
अन्य एक ने कहा, जब मुझे गुस्सा आता था तो मैंने तुम्हें गलत कहता था लेकिन जब तक मैं अपने परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर लेता तब तक मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना करता था और मैं कभी रोया नहीं, लेकिन मुझे वो दिन भी याद है जब मैं इतना रोया था कि मेरा सीना पैन हो गया था मिस यू #SidharthShukIa
एक और ने लिखा- हमारे दिल में हमेशा के लिए. वो दिन जिसने हमारी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया, लेकिन मुझे पता है कि आप कहीं भी हों, आपको अपने आस-पास हो रही सभी अच्छी चीजों पर गर्व है। सिद्धार्थ शुक्ला. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। सिड इज किंग. शांति।
ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर सिद्धार्थ को याद किया।