Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2025 05:04 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार शिवभक्ति में लीन नजर आ रही हैं। इससे पहले वह वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, वासुकी धाम, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी थीं। अब भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार शिवभक्ति में लीन नजर आ रही हैं। इससे पहले वह वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, वासुकी धाम, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी थीं। अब भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ उनका 12 ज्योतिर्लिंगों का यह पावन सफर पूरा हो गया है, जिसे उन्होंने अपने जीवन का बेहद खास और भावनात्मक अनुभव बताया।
28 दिसंबर को कंगना भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की। तस्वीरों में कंगना कभी ज्योतिर्लिंग का दूध से अभिषेक करती नजर आईं तो कभी फूल अर्पित कर श्रृंगार करती दिखीं। पूजा के दौरान वह पूरी तरह ध्यान और भक्ति में डूबी नजर आईं।

इस दौरान एक्ट्रेस ने पीले रंग का पारंपरिक सूट पहना, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया। माथे पर बिंदी, बालों का बन और लाइट मेकअप से उन्होंने अपने लुक कों कंप्लीट किया। महादेव की भक्ति में लीन कंगना का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-''महादेव की कृपा और मेरे पूर्वजों के पुण्य कर्मों से आज मैंने सभी 12 ज्योतिर्लिंग पूरे कर लिए, आखिरी भीमाशंकर था, यह एक दशक से ज़्यादा की यात्रा थी, शुरू में यह सब यात्रा के संयोग से हो रहा था, लेकिन हाल ही में मैंने इसे जानबूझकर चुना और सभी 12 दर्शन पूरे करने का फैसला किया, मेरे लिए आखिरी भीमाशंकर था, यह एकमात्र ज्योतिर्लिंग है जिसमें शिव और शक्ति दोनों एक ही लिंग में अर्धनारीश्वर के रूप में स्थापित हैं, यह दिन के ज़्यादातर समय चांदी के कवर से ढका रहता है, नीचे प्राचीन लिंग को देखने के लिए मुश्किल से 10 मिनट की बहुत छोटी सी जगह खुलती है, मैं उसे भी देखने में कामयाब रही, हर हर महादेव।''
उनके इस पोस्ट पर फैंस और समर्थक भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनकी आस्था व श्रद्धा की सराहना कर रहे हैं।