'उन्हें हंसाने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत, मैं अकेला ही काफी..मशहूर हास्य कवि ने कपिल शर्मा पर कसा तंज

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Nov, 2024 04:39 PM

famous poet surendra sharma took a dig at kapil sharma

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से अपने शो के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। वह इस समय नेटफ्लिक्स पर उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच  मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल...


मुंबई: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से अपने शो के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। वह इस समय नेटफ्लिक्स पर उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच  मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा-'कपिल को हंसाने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत पड़ती है, जबकि मैं अकेला ही लोगों को हंसा देता हूं।' 

PunjabKesari

इस दौरान इंटरव्यू के दौरान सुरेंद्र शर्मा से पूछा गया कि कपिल शर्मा से उनकी नाराजगी की वजह क्या है? इस सवाल पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा, 'उनके साथ मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मेरे साथ उन्होंने कई शोज किए हैं जब वह पॉपुलर नहीं थे। कपिल शर्मा को हंसाने के लिए चार-पांच लोगों की जरूरत है लेकिन मुझे नहीं है। उन्होंने बुलाया था मुझे मैं नहीं गया।'

 

PunjabKesari

कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है।य़कुछ समय पहले ही शो के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई है इस शो में राजीव ठाकुर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह जैसे सितारे नजर आते हैं। बीते शनिवार को सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं। इस दौरान उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा भी मौजूद रहे। स

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!