Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 01:17 PM
'पंजाब की कैटरीना' शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने सोणी कुड़ी बन शानदार फोटोशूट करवाया जो इस समय चर्चा में हैं। सामने आई तस्वीरों में शहनाज...
मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने सोणी कुड़ी बन शानदार फोटोशूट करवाया जो इस समय चर्चा में हैं।
सामने आई तस्वीरों में शहनाज पर्पल कलर के वेलवेट सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं। विंक्ड आइलाइनर,मस्कारा, न्यूड लिपस्टिक शहनाज के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। शहनाज ने झुमकों से लुक को पूरा किया।
हेयरस्टाइल की बात करें तो शहनाज ने बालों को बन बनाया है जिस पर गुलाब का फूल लगाया है। तस्वीरों में शहनाज कभी सिर पर पल्लू रख पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में उन्होंने दुपट्टे से चेहरे को छिपाया है सिर्फ उनकी आंखें दिख रही हैं।
शहनाज की सादगी हर किसी का दिल जीत रही है। इन तस्वीरों के साथ शहनाज ने लिखा-मिट जाएगा गुनाहों का तसव्वुर इस जहां से ग़ालिब, अगर हो जाए यकीन कि ख़ुदा देख रहा है।🥀
करियर की बात करें तो शहनाज ने 2017 में 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' फिल्म में एक्टिंग से अपनी शुरुआत की थी। फिर 2021 में 'हौंसला रख' और सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आईं। उन्हें 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भी देखा गया था। शहनाज इस समय एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।