सलमान खान की जगह एकता कपूर ने संभाली 'बिग बॉस 18' की कमान , विवियन और चाहत की लगाई जमकर क्लास

Edited By Rahul Rana, Updated: 08 Nov, 2024 12:04 PM

ekta kapoor took command of  bigg boss 18  in place of salman khan

एकता कपूर ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह होस्ट की कुर्सी संभाली और कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ा। उन्होंने विवियन डीसेना, चाहत पांडे और रजत दलाल को तीखे सवालों और सलाहों से घेरा, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

बाॅलीवुड डेस्क : रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान खान की जगह एकता कपूर होस्ट बनेंगी। इसका प्रोमो रिलीज़ हो चुका है, जिसमें एकता ने शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई। खासकर, उन्होंने विवियन डीसेना, चाहत पांडे, और रजत दलाल को नहीं बख्शा। दरअसल, सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं और हैदराबाद में हैं, इसलिए वीकेंड का वार एपिसोड एकता कपूर होस्ट कर रही हैं।

प्रोमो में क्या दिखाया गया?

प्रोमो में एकता कपूर को मंच पर देखा जाता है, जो टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी निर्माता हैं। उन्होंने कई हिट टीवी शो बनाए हैं और कई नए चेहरे लॉन्च किए हैं, जिनमें विवियन डीसेना भी शामिल हैं।

विवियन डीसेना को क्लास लगाई

सबसे पहले, एकता कपूर ने विवियन डीसेना को टारगेट किया। एकता ने विवियन से कहा, “विवियन, मुझे यह हक है कि मैं आपसे कुछ सवाल पूछ सकती हूं, क्योंकि मैंने आपको लॉन्च किया था। अगर आपने 8-10 साल काम किया तो क्या? घर में सभी आपको सम्मान देने लगेंगे?” इसके बाद विवियन ने सफाई दी कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा।

PunjabKesari

लेकिन इसके बाद एकता ने विवियन पर और तीखा वार किया। उन्होंने कहा, "आप घर की बातों से हमेशा दूर भागते रहते हो, तो अगर यही करना था तो 8-10 साल बाद 'बिग बॉस' में क्यों आए?" एकता की इस तीखी टिप्पणी पर विवियन चुप रहे।

चाहत पांडे को भी लताड़ा

इसके बाद, एकता कपूर ने चाहत पांडे को भी नहीं बख्शा। चाहत पांडे अक्सर कहती हैं, "मैं एक लड़की हूं, मुझे ऐसा क्यों बोला गया?" इस पर एकता ने कहा, "आप यहां एक खिलाड़ी हैं, सिर्फ लड़की नहीं। आप औरत और मर्द का फर्क नहीं बना सकतीं। अगर आप औरतों के लिए बात करती हैं, तो खुद के लिए भी लड़िए।" एकता का यह बयान चाहत के लिए कड़ा था, जिससे वह थोड़ी असहज हो गईं।

PunjabKesari

रजत दलाल को भी समझाया

एकता कपूर ने रजत दलाल को भी समझाया। उन्होंने कहा, "आप खुद को बहुत बड़ा नहीं समझ रहे हो। आप दबाव बना रहे हो। अगर आपने मेरे पिता का नाम लिया होता तो मैं आपको घर में समझाने आ जाती, तब आपको पता चलता कि क्या फर्क होता है।"

PunjabKesari

इस प्रोमो में एकता कपूर का बेबाक अंदाज देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि वीकेंड का वार के इस एपिसोड में और कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स को एकता कपूर की तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ेगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!