Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 11:08 AM

एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने रान्या राव पर कड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एक्ट्रेस की करीब 34.12 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है।
मुंबई: एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने रान्या राव पर कड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एक्ट्रेस की करीब 34.12 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है।
ED ने कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर जिलों में ये कार्रवाई की जहां आरोपी हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव और उसके साथियों की संपत्तियां अटैच की गई हैं। ईडी ने ये कार्रवाई PMLA के तहत की है जिसमें ये साफ किया गया कि ये संपत्तियां उस रकम के बराबर है जो अपराध से कमाई गई थी लेकिन अभी तक ट्रेस नहीं की जा सकी है।ईडी ने रान्या राव की चार प्रमुख संपत्तियों को अटैच किया जिसमें विक्टोरिया लेआउट, बेंगलुरु में एक रिहायशी घर अर्कावती लेआउट बेंगलुरु में एक प्लॉट तुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल लैंड और अनेकल तालुक में एग्रीकल्चर लैंड शामिल हैं। इन सभी की कुल कीमत 34.12 करोड़ आंकी गई है।

3 मार्च को DRI ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर रान्या राव को गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस 14.2 किलो छिपाकर लाए गए 24 कैरेट फॉरेन ओरिजिन गोल्ड के साथ पकड़ी गई थीं जिसकी कीमत 12.56 करोड़ थी। इसके बाद रान्या के घर पर छापेमारी में 2.67 करोड़ की नकदी और 2.06 करोड़ की गोल्ड जूलरी बरामद हुई थी।
ईडी की जांच में सामने आया कि रान्या राव तरुण कोंडुरु राजू और दूसरे साथियों के साथ मिलकर एक संगठित तरीके से गोल्ड की स्मगलिंग का रैकेट चला रही थीं।दुबई, युगांडा और अन्य देशों से गोल्ड मंगाया जाता था और पेमेंट हवाला के जरिए कैश में की जाती थी।दुबई से झूठे कस्टम डिक्लेरेशन के जरिए दिखाया जाता था कि गोल्ड स्विट्जरलैंड या अमेरिका भेजा जा रहा है जबकि असली डिलीवरी इंडिया में होती थी।स्मगल किए गए गोल्ड को भारत में कैश में जूलर्स और लोकल खरीदारों को बेचा जाता था।जांच में मिले डिजिटल सबूत जैसे मोबाइल चैट्स, फॉरेन इनवॉयस, कस्टम पेपर्स और हवाला लेनदेन से रान्या राव की सक्रिय भूमिका साबित हुई है।