दुआ लीपा की सुरक्षा में भारी चूक: तस्वीर के चक्कर में पाॅप स्टार के होटल के बेडरूम तक जा पहुंचे फैंस, परेशान हुई हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 12:13 PM

dua lipa faces security scare fans gather outside levitating singer bedroom

अपने चेहते स्टार्स के लिए फैंस का क्रेज अक्सर देखने को मिलता। स्टार्स की अएक झलक पाने के लिए लोग काफी बेताब रहते हैं हालांकि कई बार फैंस कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे स्टार को कोफी पेरशानी हो जाती है। ऐसा ही कुछ अब पाॅप स्टार दुआ लिपा के साथ हुआ।...

लंदन: अपने चेहते स्टार्स के लिए फैंस का क्रेज अक्सर देखने को मिलता। स्टार्स की अएक झलक पाने के लिए लोग काफी बेताब रहते हैं हालांकि कई बार फैंस कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे स्टार को कोफी पेरशानी हो जाती है। ऐसा ही कुछ अब पाॅप स्टार दुआ लिपा के साथ हुआ। दुआ लीपा के हाल ही उस वक्त होश उड़ गए, जब फैंस उनके होटल में घुस गए और बेडरूम तक जा पहुंचे। जी हां, होटल में सुरक्षा चूक होने की वजह दुआ के साथ ये घटना घटी। 

PunjabKesari

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक दुआ चिली में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं। सिंगर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हो गए और इस चक्कर में वह उनके होटल में घुस गए। इसके बाद वो तस्वीर लेने के लिए दुआ लीपा के बेडरूम के बाहर इंतजार करने लगे।

PunjabKesari

एक सोर्स ने बताया कि जैसे कि दुआ लीपा चिली पहुंचीं फैंस उन्हें देख क्रेजी हो गए। शूट के बाद दुआ लीपा अपने होटल के कमरे में थीं। इसी बीच कुछ फैंस किसी तरह होटल में घुसे और उनके बेडरूम के बाहर पहुंच गए। यह देख दुआ लीपा दहशत में आ गईं। सोर्स ने बताया कि सिर्फ बेडरूम के पास ही नहीं, बल्कि लिफ्ट के पास भी फैंस दुआ लीपा का इंतजार कर रहे थे।पर सिंगर ने साफ कह दिया था कि वह होटल में तस्वीरें क्लिक नहीं करवाएंगी।  खैर वह सुरक्षित हैं पर उनकी सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है।

PunjabKesari

यह पहली बार नहीं है, जब दुआ लीपा को इस परिस्थिति से जूझना पड़ा हो। एक साल पहले जब दुआ लीपा का एक फैन बर्मिंघम में उनके रिहर्सल वाली जगह पर घुस गया था तो रिहर्सल रोकना पड़ गया था।

दुआ लीपा भारत में भी काफी पॉपुलर हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। नवंबर 2024 में उन्होंने मुंबई में परफॉर्म किया था। उन्होंने शाहरुख खान के हिट गाने 'वो लड़की जो' के साथ अपने हिट सॉन्ग 'लैविटेटिंग' के मैशअप से सबका दिल जीत लिया था।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!