Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jul, 2023 03:44 PM
एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मां अनीता खोसला का 6 जुलाई को निधन हो गया था। सिर से मां का साया उठने से एक्ट्रेस काफी टूट गईं और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपना दुख भी बयां किया था। वहीं हाल ही में अनीता खोसला की प्रेयर मीट रखी...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मां अनीता खोसला का 6 जुलाई को निधन हो गया था। सिर से मां का साया उठने से एक्ट्रेस काफी टूट गईं और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपना दुख भी बयां किया था। वहीं हाल ही में अनीता खोसला की प्रेयर मीट रखी गई, जहां उनकी बेटी दिव्या एक बार फिर बेहद मायूस दिखीं। मां की प्रेयर मीट से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिव्या खोसला अपनी दिवंगत मां की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट में बेहद सिंपल नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर मां को खोने का गम साफ पढ़ा जा सकता है।
काम की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार सत्यमेव ज्यते 2 में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म यारियां 2 में नजर आएंगी।