Levi's के पहले पंजाबी ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने दिलजीत दोसांझ, ब्लू डेनिम जैकेट और जींस में दिखाया गजब का स्टाइल

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 02:05 PM

diljit dosanjh first punjabi artist to join levi s as global brand ambassador

'Born to Shine', ' g.o.a.t.' जैसे गानों को आवाज देकर दुनियाभर में अपना जादू चलाने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिलजीत के गाने ही नहीं बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच लेती है। यही नहीं...

मुंबई: 'Born to Shine', ' g.o.a.t.' जैसे गानों को आवाज देकर दुनियाभर में अपना जादू चलाने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिलजीत के गाने ही नहीं बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच लेती है। यही नहीं उन्होंने दिल लुमिनाति टूर और कोचेला में डेब्यू करके इतिहास रचा है। अब दिलजीत के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है।

PunjabKesari

दरअसल, दिलजीत को फेमस डेनिम ब्रांड लेवी ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बना लिया है। ऐसे में गानों के चलते ग्लोबल आइकन बने सिंगर अब अपने स्टाइल से भी फैशन आइकन बनकर उभरेंगे क्योंकि अब उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का फायदा ब्रांड को भी मिलने जा रहा है। ऐसे में हर ओर दिलजीत की ही चर्चा हो रही है। ये पहली बार है कि जब कोई पंजाबी आर्टिस्ट ब्रांड के साथ जुड़कर एंबेसडर बना। तभी तो इसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Levi's® India (@levis_in)

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इस प्रोजेक्ट को अनाउंस किया। जहां वह क्लासिक वाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और जींस पहने नजर आ रहे हैं। जहां जैकेट के पीछे ब्रांड का नाम लिखा है, तो ब्राउन बूट्स और लुक में कलर ऐड करती लाल पग कमाल की लगी।काला चश्मा लगाए सिंगर हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखे। ब्रांड के साथ जुड़ने पर दिलजीत ने कहा-'डेनिम मेरे लिए बस एक कपड़ा नहीं, बल्कि स्टेटमेंट है। ऐसे में लेवी के साथ पार्टनर बनकर लग रहा है जैसे ये एकदम परफेक्ट फिट है।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!