Edited By Rahul Rana, Updated: 07 Dec, 2024 04:47 PM
दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के बैंगलोर कॉन्सर्ट में पहली बार पब्लिक के सामने आकर मंच पर उनकी मदद से कन्नड़ भाषा सिखाई। इस अवसर पर दिलजीत ने दीपिका की तारीफ करते हुए उन्हें बॉलीवुड की बड़ी स्टार बताया।
बाॅलीवुड तड़का : दीपिका पादुकोण के फैंस शुक्रवार रात बेहद खुश हो गए जब वह दिलजीत दोसांझ के बैंगलोर कॉन्सर्ट में नजर आईं। इस दौरान दीपिका ने पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत के साथ स्टेज पर डांस भी किया। कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका दिलजीत को कन्नड़ में एक वाक्य सिखाती नजर आ रही हैं। दिलजीत उनके कहने पर कन्नड़ में शब्द दोहराते हैं, जबकि उनके साथ खड़ी भीड़ इस पल को खूब एन्जॉय करती है।
इसके बाद दिलजीत ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा, 'इन्होंने कितना प्यारा काम किया है। हमने इन्हें बड़े पर्दे पर देखा है, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि इतने करीब से इन्हें देख पाएंगे। इन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह खुद बनाई है।'
दिलजीत ने दीपिका को धन्यवाद देते हुए कहा, 'इतना अच्छा और प्यारा काम किया है, हमें गर्व होना चाहिए, हम सभी को गर्व है। बहुत प्यार। आप हमारे शो पर आईं, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
यह कॉन्सर्ट दीपिका पादुकोण का पहला पब्लिक अपीयरेंस था, जब से उन्होंने और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का स्वागत 8 सितंबर 2024 को किया था।
काम की बात करें तो दीपिका के पास 2024 में कई बड़े प्रोजेक्ट थे। साल की शुरुआत में वह फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म कल्कि 2898 एडी और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में भी अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने डीसीपी शक्ति शेट्टी का किरदार निभाया। अब, मां बनने के बाद दीपिका का यह पब्लिक अपीयरेंस उनके बॉलीवुड करियर की वापसी का संकेत है, जिससे उनके फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।