Edited By suman prajapati, Updated: 01 Feb, 2025 02:54 PM
महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में उनके शो की हॉट सीट पर एक कॉमेडियन को देखा गया, जो अमिताभ बच्चन से सबके सामने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगता नजर आया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर...
मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में उनके शो की हॉट सीट पर एक कॉमेडियन को देखा गया, जो अमिताभ बच्चन से सबके सामने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगता नजर आया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा..
केबीसी के वायरल हो रहे प्रोमो में समय रैना बिग बी से उनकी फिल्म 'शहंशाह' का पॉपुलर डायलॉग सुनाने की गुजारिश करते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में कहते हैं...'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, लेकिन नाम है शहंशाह.' यह सुनते ही रैना कहते हैं...आपने बेटा बना लिया है तो थोड़ा प्रॉपर्टी में हिस्सा भी दे दो। उनकी इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
प्रोमो में समय बिग बी से कह रहे हैं कि, मैंने आपकी पहली मूवी सूर्यवंशम देखी थी, यह सुनकर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए सिर हिलाते हैं, फिर समय कहते हैं कि दूसरी भी सूर्यवंशम देखी और तीसरी बार भी सूर्यवंशम ही देखी थी। ये सुनते ही अमिताभ बच्चन के साथ वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। इस पर समय कहते हैं कि उस समय टीवी पर सबसे ज्यादा उनकी वही फिल्म आती थी। वीडियो के आखिर में समय अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि, 'सर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है।'
बता दें, इस एपिसोड में बिग बी के साथ समय रैना, तन्मय भट्ट, यूट्यूबर भुवन बाम और कामिया जानी भी नजर आईं।