Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 03:49 PM
क्रिस मार्टिन के रॉक बैंड कोल्डप्ले का तीन दिवसीय कॉन्सर्ट हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों फैंस का जमावड़ा देखने को मिला।
कॉन्सर्ट के वेन्यू तक ही नहीं, मुंबई की लोकल ट्रेनों में भी कोल्डप्ले के गानों का जादू देखने को...
मुंबई. क्रिस मार्टिन के रॉक बैंड कोल्डप्ले का तीन दिवसीय कॉन्सर्ट हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों फैंस का जमावड़ा देखने को मिला।
कॉन्सर्ट के वेन्यू तक ही नहीं, मुंबई की लोकल ट्रेनों में भी कोल्डप्ले के गानों का जादू देखने को मिला। इस बात का प्रमाण एक वायरल वीडियो है, जिसमें मुंबईवासी कोल्डप्ले के हिट गाने "Hymn For The Weekend" को लोकल ट्रेन में एक साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में भारी भीड़ दिखाई दे रही है और लोग मस्ती से गाना गा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि भारत में कोल्डप्ले और क्रिस मार्टिन के प्रति लोगों में गजब का क्रेज है। मुंबई के कॉन्सर्ट के दौरान भी भारी भीड़ ने यह साबित किया कि भारतीय ऑडियंस को कोल्डप्ले के संगीत से बहुत प्यार है।
इससे पहले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान का भी जिक्र किया था। इसके बाद, किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिस मार्टिन को धन्यवाद कहा और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ भी की।
बता दें, कोल्डप्ले का मुंबई कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था।