Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2024 06:49 PM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रही है। इस बीच 'पवित्र रिश्ता' फेम श्रुति कंवर अपने प्यार अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने इसी साल मार्च के महीने में अनिंद्य से सगाई की थी। अब...
बॉलीवुड तड़का टीम.अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रही है। इस बीच 'पवित्र रिश्ता' फेम श्रुति कंवर अपने प्यार अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने इसी साल मार्च के महीने में अनिंद्य से सगाई की थी। अब दोनों सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। वहीं, टीवी एक्ट्रेस अदिति सानवाल ने भी कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है और बताया कि उन्हें काम के बदले साथ सोने को कहा गया था। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं, मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में अमिताभ ने स्वामी रामभद्राचार्य के छुए पैर
अनंत राधिका की शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी, जहां बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीतिक, धार्मिक गुरु और बिजनेस इंडस्ट्री से कई नाम हस्तियां कपल को आशीर्वाद देने पहुंचीं। वहीं, इस समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल हुए, जहां महानायक अमिताभ बच्चन उनके चरण छूते नजर आए। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में आए दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में दी 2-2 करोड़ की घड़ी
12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी खूब धूमधाम से हुई, जिसमें देश विदेश से कई नामी हस्तियां शामिल हुई। अनंत-राधिका की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया। वेडिंग में इस्तेमाल की गई हर छोटी से छोटी चीज की कीमत करोड़ों में थी। वहीं, शादी में आए में आए मेहमानों को अंबानी फैमिली में रिटर्न में बेशकीमती तोहफे दिए।
कैंसर से जूझ रही हिना खान को मां की गोद में मिला सुकून
एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले किया था और उनके चाहने वाले उनके लिए काफी चिंतिंत हो उठे थे और लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। अब हाल ही में हिना ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि ये उस दिन की तस्वीरें हैं, जब उन्होंने अपनी मां को ये जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर है।
जोशीमठ भूस्खलन में फंसने के बाद सुरक्षित रवाना हुई कविता कौशिक
उत्तराखंड में बीते दिनों भूस्खलन हुआ था, जिसमें FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक फंस गई थी लेकिन अब एक्ट्रेस सुरक्षित है। कविता बद्रीनाथ से जोशीमठ के रास्ते में फंसी थी, जहां उन्हें चार दिनों तक मिलिट्री कैंप में रहना पड़ा। सुरक्षित बाहर निकलने के बाद वह काशीपुर की तरफ रवाना हुई। वहां उन्हें एक स्कूल समारोह में हिस्सा लेना है।
सितारों के दिखावे पर राजीव खंडेलवाल के बेबाक बोल
एक्टर राजीव खंडेलवाल इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है। हाल ही में एक्टर ने शो और इंडस्ट्री में सितारों की दिखावटी चकाचौंध को लेकर बात की है।
अनंत-राधिका की शादी में प्रेग्नेंट दीपिका को ऐश्वर्या राय ने लगाया गले
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। कपल की शादी में देश-विदेश स्टार्स शामिल हुए। शादी में बच्चन परिवार से अलग पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को देखकर इमोशनल हो गई और उन्हें कसकर गले लगा लिया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
बॉयफ्रेंड अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ शादी के बंधन में बंधी पवित्र रिश्ता की श्रुति कंवर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रही है। इस बीच 'पवित्र रिश्ता' फेम श्रुति कंवर अपने प्यार अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस ने इसी साल मार्च के महीने में अनिंद्य से सगाई की थी। अब दोनों सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। श्रुति ने शादी की तस्वीरें शेयर भी की हैं।
इमरान हाशमी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- अमीषा पटेल ने मुझे फिल्म से निकलवा दिया था
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर इमरान हाशमी यूं तो किसी विवादों में नहीं पड़ते, लेकिन जब वह कोई टिप्पणी करते हैं तो अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। अब हाल ही में इमरान हाश्मी ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उन्होंने (एक्ट्रेस ने) उन्हें एक फिल्म से निकलवा दिया था। इसके साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म से निकाले जाने के बाद उन्होंने क्या किया था।
जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी ऋचा चड्ढा, होने वाले बेबी के लिए लिखा-एक कली के खिलने का इंतज़ार, आजा यार
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति फरहान अख्तर के पहले बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में एक्ट्रेस भी मां बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कर आने वाले बेबी के लिए एक खास पोस्ट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है।
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर खूब नाम कमाया है, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें सफलता के लिए कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। अब तक इंडस्ट्री से कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुई बदसलूकी और घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश कर चुकी हैं। अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अदिति सानवाल ने भी कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है।