सेट पर चोटिल हुए Bigg Boss OTT 3 फेम Vishal Pandey,बोले-कुछ इंच बच गया नहीं तो लकवा..

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Sep, 2025 10:30 AM

bigg boss ott fame vishal pandey suffers major injury

'बिग बॉस ओटीटी 3' के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विशाल पांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विशाल पांडे के साथ सेट पर हादसा हो गया है। इसकी जानकारी विशाल ने एक पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट को शेयर करते हुए विशाल ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा।

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विशाल पांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विशाल पांडे के साथ सेट पर हादसा हो गया है। इसकी जानकारी विशाल ने एक पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट को शेयर करते हुए विशाल ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा।

PunjabKesari

 

शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि विशाल हाॅस्पिटल बेड पर लेटे हैं। उनके हाथ में बड़ा-सा प्लास्टर लगा हुआ है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा-दुर्घटनाएं सचमुच इंसान को हिला कर रख देती हैं। शूटिंग के दौरान मैंने गलती से शीशे से अपनी नसें काट लीं कुछ ऐसा जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी खासकर तब जब मैं वो कर रहा था जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करता हूं: एक्टिंग।

PunjabKesari

 

दो ऑपरेशन्स के बाद मैं आज यहां हूं—रुका हुआ, मजबूरन सब कुछ रोकने पर। एक ऐसे इंसान के लिए जो अपने सपनों का शरीर (नज़र सच में लगती है), अपने सपनों का करियर पाने की राह पर है, यह वाकई सबसे अंधेरे दिनों में से एक है।

डॉक्टर ने जो कहा उसने मेरी रूह तक हिला दी-मेरी नस, जो सीधे दिल तक जाती है बस कुछ सेंटीमीटर के फ़ासले पर बच गई। अगर नहीं बचती तो मेरा आधा शरीर लकवाग्रस्त हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक चमत्कार था जिसने मुझे बचा लिया। और मैं बस उन दुआओं के बारे में सोचता हूँ जो मुझे हर रोज़ अपने परिवार, दोस्तों और आप सब से मिलती हैं।

और फिर भी… आप मुझे इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए देखेंगे। क्यों?क्योंकि जब मैं पूरी ताकत के साथ वापस आऊंगा तो मुझे कोई और कुछ नहीं रोक पाएगा। इस हालत में भी मैं नहीं रुकूँगा। यह छोटी-सी रुकावट मुझे परिभाषित नहीं करेगी, बल्कि मुझे और ताकतवर बनाएगी। जैसा कहते हैं—सूरज हर बार फिर से उगता है। और मैं भी। 🌅💪

 

बिग बॉस ओटीटी में अपनी दमदार मौजूदगी और सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती लोकप्रियता के लिए जाने जाने वाले विशाल ने वक्त के साथ एक मज़बूत फैन बेस बनाया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!