Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Jan, 2018 02:47 PM

टेलीविजन के रिएलिटी शो बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम ने अपनी sizzling hot bikini फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
मुंबई: टेलीविजन के रिएलिटी शो बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम ने अपनी sizzling hot bikini फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
अापको बता दें कि एली फोटोज में red bikini में नजर अा रही है। एली अवराम बॉलीवुड की कई फिल्म Mickey Virus’ अौर ‘Kis Kisko Pyaar Karoon’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।

बता दें कि एली 'बिग बॉस' में शो की होस्ट सलमान खान की भी फेवरेट हुआ करती थी। अब इनकी गिनती सलमान के क्लोज फ्रेंड्स में होती है। एली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

हॉलीवुड अभिनेत्री मारिया ग्रांलंद की बेटी हैं एली अवराम। स्वीडिश ग्रीक मूल की एक्ट्रेस एली ने फिल्म इंडस्ट्री में 'मिकी वारयस' फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में इनके अपोजिट टीवी होस्ट मनीष पॉल नजर आए थे। हालंकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

एक फोटो में वह चादर में लिपटी नजर आ रही तो एक तस्वीर में वह बॉथरोब पहने नजर आ रही हैं।
