Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 02:29 PM

हेली बीबर और जस्टिन बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। लंबे समय से दोनों के बीत अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन साथ स्पाॅट होकर इन्हें गलत साबित कर देते हैं। हाल ही में हैली बीबर सांता मोनिका में पति जस्टिन के साथ डिनर डेट...
लंदन: हेली बीबर और जस्टिन बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। लंबे समय से दोनों के बीत अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन साथ स्पाॅट होकर इन्हें गलत साबित कर देते हैं।
हाल ही में हैली बीबर सांता मोनिका में पति जस्टिन के साथ डिनर डेट पर स्पाॅट हुईं। लुक की बात करें तो हैली ब्लैक कलर मिनी ड्रेस में हाॅट लगीं। इस ड्रेस में उनकी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट हो रही हैं। 
हैली ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल एक्सेसरीज़ चुनीं और छोटे सिल्वर ईयररिंग्स पहने।

फाइनल टच के तौर पर इस मीडिया पर्सनैलिटी ने स्टाइलिश काले शेड्स लगाए और हाथ में एक छोटा सा काला पर्स थामा। जस्टिन अपने पर्सनल स्टाइल को फ्लॉन्ट करते हुए हल्के नीले, ढीले-ढाले जींस और एक नीले हुडी में नज़र आए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
