Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jul, 2021 11:24 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 18 जुलाई को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके फैंस से लेकर तमाम सिलिब्रिटीज ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा और आयुष्मान खुराना जैसे...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 18 जुलाई को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके फैंस से लेकर तमाम सिलिब्रिटीज ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा और आयुष्मान खुराना जैसे दोस्तों और को-स्टार्स ने उनके लिए खास पोस्ट किया है। वहीं भूमि ने इस खास दिन को बहन समीक्षा पेडनेकर और दोस्तों संग धूमधाम से मनाया।
देर रात भूमि ने अपने दोस्तों संग जमकर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की। बर्थडे पर भूमि ने अपना बोल्ड अंदाज भी दिखाया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भूमि अलग अलग ड्रैसेज में नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में भूमि ब्लैक क्राॅप टाॅप और जींस में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में उनके क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। तस्वीर में वह केक काटते नजर आ रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में भूमि पिंक बैकलेस टाॅप और जींस में बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में वह अपनी बहन और दोस्तों संग जमकर मस्ती करती दिख रही हैं।
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि जल्द ही फिल्म मिस्टर लेले में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ विक्की कौशल हैं। इसके अलावा वह बधाई दो में भी नजर आएंगी। यह पिल्म बधाई हो का सीक्वल है। इसमें उनके साथ राजकुमार राव हैं।