Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Apr, 2021 12:06 PM
बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन इस वायरस की चपेट में कई स्टार्स आ रहे हैं। वही अब बी-टाउन के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। हाल ही में भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली...
मुंबई: बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन इस वायरस की चपेट में कई स्टार्स आ रहे हैं। वही अब बी-टाउन के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। हाल ही में भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कोविड पाॅजिटिव पाई गई हैं।
कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद से एक्ट्रेस घर पर ही क्वारंटीन हैं। आम्रपाली ने अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से उन्हें दुआओं में याद रखने की अपील की है।
आम्रपाली ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा-'मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं और मेरा परिवार हर आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं और मेडिकल केयर ले रहे हैं। चिंता मत कीजिए, हम बिल्कुल ठीक हैं। मेरे और मेरे परिवार को सिर्फ अपनी दुआओं में रखिएगा।'
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक आमिर खान,, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत कई स्टार्स संक्रमित हुए। आम्रपाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें आम्रपाली के अपोजिट खेसारी लाल यादव नजर आएंगे।