'बंदिश बैंडिट्स' ने विशाल ददलानी, अदा शर्मा सहित कई लोगों का जीता दिल

Edited By Chandan, Updated: 17 Aug, 2020 04:27 PM

bandish bandits won hearts of many including vishal dadlani ada sharma

अमेजन प्राइम वीडियो की नवीनतम सीरीज़ "बंदिश बैंडिट्स" अपनी रिलीज के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। प्रशंसकों से ले कर क्रिटिक्स और यहां तक ​​कि इंडस्ट्री की हस्तियों को भी यह म्यूजिकल ड्रामा खूब पसंद आ रहा है और शो की जमकर तारीफ कर रहे हैं...

नई दिल्ली।अमेजन प्राइम वीडियो की नवीनतम सीरीज़ "बंदिश बैंडिट्स" अपनी रिलीज के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। प्रशंसकों से ले कर क्रिटिक्स और यहां तक ​​कि इंडस्ट्री की हस्तियों को भी यह म्यूजिकल ड्रामा खूब पसंद आ रहा है और शो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I am sure it’s tough to make something like this and @anandntiwari ... Bhai, You nailed ... I loved this one ❤️🤗. You are a Gem 🤗🤗 ... I loved everyone On and offscreen. Everyone of you, Guys ... Take a Bow 🙏🙏🙏🙏🙏 Thank you so much for making this. A must watch for everyone. @primevideoin #Nasir Sir @anandntiwari @ritwikbhowmik @shreya__chaudhry @isthis_rahul @sheeba.chadha #atulkulkarni @realkunaalroykapur @tridhac @actoramitmistry @rajeshtailang @imeghnamalik @riturajksingh @bindraamritpal @shankar.mahadevan @loymendonsaofficial @shankarehsaanloy @sriram.dop @castingbay and the entire cast and crew 🙏🙏🙏🙏 @bandishbandits_

अग॰ 16, 2020 को 4:48पूर्वाह्न PDT बजे को Jaideep Ahlawat (@jaideepahlawat) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस श्रृंखला से प्यार करने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में अब म्यूजिकल मास्टर विशाल डडलानी व पताल लोक में अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले जयदीप अहलावत और अभिनेत्री अदा शर्मा भी शामिल हो गईं है। इस सीरीज को  देखते हुए विशाल ददलानी ने भी ट्वीट किया  जिसमें उन्होंने इस सीरीज की तारीफ की।

अदा शर्मा ने इस सीरीज की तारीफ करते हुए लिखा बहुत सारे मेलोडी और थोड़ा सा ड्रामा सही मिश्रण बनाता है। 

नजर आए ये सितारे
इस खूबसूरत श्रृंखला के बारे में कहने के लिए हर किसी के पास अद्भुत बाते हैं और हाल ही में, पंडित जसराज जी ने भी 'बंदिश बैंडिट्स' के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था।दस भाग की सीरीज़ में उभरता सितारा ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे उम्दा कलाकारों की टोली नजर आ रही है।

अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित व रचित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, इस नई अमेजन ओरिजिनल सीरीज में दो अलग संगीत पृष्ठभूमि से तालुख रखने वाले दो युवा कलाकारों की प्रेम कहानी दिखाई गई है तो, आप भी अमेजन प्राइम वीडियो पर यह म्यूजिकल ड्रामा देखना न भूलें!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!